नई शिक्षा नीति के तहत होगी कोर्सेज की पढ़ाई...
जेयू की प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 20 जून तक भरे जाएंगे फार्म
ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी ने अध्ययनशालाओं में संचालित ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पैरामेडिकल कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स, पीजी डिप्लोमा कोर्सों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा किए जा रहे हैं जो 20 जून तक जमा किए जाएंगे।फार्म जमा होने के बाद पहली प्रवेश सूची 23 जून को जारी होगी और दूसरी सूची 30 जून को आएगी। 29 जून को बीएससी कृषि की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी और 30 को सूची जारी कर दी जाएगी। ग्रेजुएशन के 16, पोस्ट ग्रेजुएशन के 48 कोर्स में दिए जाएंगे प्रवेश: जीवाजी यूनिवर्सिटी में स्नातक के 16 कोर्सों में प्रवेश दिए जाएंगे।
इनमें बीएससी केमिस्ट्री ऑनर्स/रिसर्च, बीएससी फिजिक्स ऑनर्स/रिसर्च, बीएएलएलबी, बीकॉम ऑनर्स/रिसर्च, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टैक्नॉलॉजी, बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नॉलॉजी, बीएससी मैथ ऑनर्स/रिसर्च, बीएससी बॉटनी, जूलॉजी, बायोकेमिस्ट्री ऑनर्स/रिसर्च, बीकॉम एलएलबी, बीबीए ऑनर्स, बीए ऑनर्स मॉस कॅम्यूनिकेशन, बीसीए ऑनर्स, बैचलर इन टूरिज्म मैनेजमेंट में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं स्नानकोत्तर के 48 कोर्सों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके साथ ही दो पीजी डिप्लोमा, चार पैरामेडिकल कोर्स और 3 सर्टिफिकेट कोर्सों में प्रवेश दिए जाएंगे।
अध्ययनशालाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्नातक कोर्सों को नई शिक्षा नीति के तहत संचालित किया जाएगा। प्रवेश मेरिट के आधार पर होंगे - डॉ.विमलेंद्र सिंह राठौर
0 Comments