G News 24 : सावरकर की 142 वी जयंती पर सावरकर की उपेक्षा को लेकर क्षेत्रीय नेताओं को चेतावनी पत्र !

जयंती पर सावरकर सरोवर में प्रवेश 40₹ लेकर दिए जाने पर  हिंदू महासभा ने किया रोष व्यक्त... 

सावरकर की 142 वी जयंती पर सावरकर की उपेक्षा को लेकर क्षेत्रीय नेताओं को चेतावनी पत्र !

ग्वालियर। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वीर सावरकर मेला आयोजन समिति के संस्थापक डॉ जयवीर भारद्वाज ने  स्वतंत्र वीर विनायक दामोदर सावरकर जी की 142 वी जयंती पर भाजपा द्वारा की गई उपेक्षा को लेकर चेतावनी पत्र केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाहा, कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर,  महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार ,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को चेतावनी पत्र लिखा है। 

डॉ.जयवीर भारद्वाज ने पत्र में कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी स्वतंत्र वीर विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर नमन कर रहे हैं लेकिन ग्वालियर के अंदर लगी वीर सावरकर जी की प्रतिमा पर 15 दिन पूर्व आमंत्रण देने के बाद भी केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह जी तोमर, कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा, कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक को समय नहीं मिला है। इतना ही नहीं भाजपा का जिला अध्यक्ष तक प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण करने नहीं आए। वीर सावरकर जी की प्रतिमा पर गंदगी की सफाई भी हिंदू महासभाइयों ने की । 

वीर सावरकर सरोवर का बंद दरवाजा हिंदू महासभाइयों ने सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक  पुलिस प्रशासन के सहयोग से खुलवाया। लेकिन भाजपा  घमंड में चूर है जो क्रांतिकारियों के जन्मदिन पर भी वीर सावरकर सरोवर पर 10:00 बजे से लेकर मुख्य द्वार जयंती पर बंद रहा और ₹40 प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क लिया गया जिसकी हिंदू महासभा घोर निंदा करती है एवं महापौर के द्वारा अपने आप को कांग्रेस बताकर क्रांतिकारी की उपेक्षा करना अति घोर निर्णय निंदनीय हैं। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्रांतिकारी एवं महापुरुषों की जयंती पर महापौर को नमन करना चाहिए।

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.जयवीर भारद्वाज ने कहा कि केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने वीर सावरकर सरोवर का सौन्दयीकरण को लेकर ज्ञापन सौंपाते समय यह आश्वासन दिया था कि वीर सावरकर सरोवर को पूर्व की भांति शहर वासियों के लिए पर्यटन की दृष्टि से अति सुंदर और आकर्षक मनोरंजक स्थान बनाएंगे लेकिन आज सुबह घूमने वाले शहर वासी भी उस स्थान पर प्रवेश नहीं कर पाते जिस पर चिंतन करना अति आवश्यक है।

उन्होंने आगे कहा कि 24 साल से वीर सावरकर जी की जयंती के अवसर पर मेला को अंधकार में रखा गया विद्युत सजावट भी  स्थल पर नहीं की गई जो की एक समय पर शहर वासी उनकी जयंती पर  सजावट देखने आया करते थे। ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाहा द्वारा दो बार समय देने के बाद भी वीर सावरकर जयंती पर लगने वाले मेले से दूरी बनाकर उनका उपेक्षा पूर्ण रवैया रहा है जिसकी हिंदू महासभा घोर निंदा करती है। मंत्री शहर में होकर भी नहीं आएं।

हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने कहा है कि अगली बार वीर सावरकर जयंती पर यदि ₹40 पर प्रवेश शुल्क लिया गया तो हिंदू महासभा मुंह तोड़ जवाब देगी क्योंकि भाजपा घमंड में चूर है। इस मुद्दे को लेकर 30 मई को हिंदू महासभा भवन , दौलतगंज में बैठक आयोजित की गई है जिसमें आगामी रूपरेखा  तैयार की जाएगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments