रामकृष्ण मिशन के सचिव के साथ ...
ढाई करोड़ की ठगी करने वाले 10 आरोपियों सहित अभी तक कुल 19 आरोपी पुलिस की गिरफ्त !
ग्वालियर। रामकृष्ण मिशन के सचिव महाराज स्वामी स्वप्रदीप्तानंद के साथ कुछ दिन पूर्व डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ढाई करोड़ रुपए की ठगी की गई थी। उक्त प्रकरण में सायबर क्राइम विंग ग्वालियर ने कार्यवाही करते हुये पूर्व में अलग-अलग राज्यों से 09 आरोपियों को पूर्व में गिरफ़्तार किया जा चुका है। उक्त ठगी को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह, को क्राइम ब्रांच ग्वालियर की सायबर क्राइम विंग से उक्त सायबर फ्रॉड में सम्मलित सभी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हे पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
सायबर क्राइम विंग की टीम को उक्त सायबर फ्रॉड में सम्मलित आरोपियों की पतारसी कर उन्हे पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि फ़रियादी को डरा धमकाकर डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 30 लाख रुपये रुद्राक्ष एंटरप्राइज में स्थानातंरित कराये गये है। जिस पर से साइबर क्राइम की एक टीम को उक्त फर्म की जानकारी के लिए लखनऊ रवाना किया गया। पुलिस टीम जब लखनऊ पहॅुची तो ज्ञात हुआ कि उक्त फर्म बंद हो चुकी है। जिस पते पर फर्म रजिस्टर्ड थी अब वहां कोई फर्म नहीं है। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी जानकारी एकत्रित कर बैंक के रिकवरी एजेंट बनकर अलग-अलग जगहों पर दो टीमें डिवाइड की गई दोनों टीमों द्वारा 03 दिनों तक उक्त फर्म के प्रॉपराइटर को तलाश किया गया। तलाशी के दौरान पुलिस टीमों द्वारा प्रॉपराइटर को लखनऊ से अभिरक्षा में लिया गया।
पुलिस टीम ने पकड़े गये आरोपीयों के पास से फ़र्जी बैंक खाता को ऑपरेट करने वाले मोबाइल सहित कुल 15 मोबाइल, एक लेपटॉप, बैंक पासबुक व चेक बुक ज़ब्त की गई है। उक्त प्रकरण में अभी तक कुल 19 आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है। उक्त प्रकरण में पकड़े गये आरोपीगणों से पूछताछ जारी है। पकड़े गये आरोपीगणों से पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि वह ऐसे लोगाें को तलाश करते थे जो फर्जी बैंक खाता अपने नाम पर खुलवाकर उनको दे सके। इसके लिये आरोपी बैंक खाता खुलवाने वाले व्यक्तियों को सेविंग अकाउंट पर 30 हज़ार रुपए व करंट अकाउंट पर 01 लाख रुपए देते थे। पकड़े गये सभी आरोपीयो द्वारा कई लोगों के बैंक खातों का उपयोग साइबर फ्रॉड में किया जा चुका है। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपीगणों को न्यायालय में पेश कर उक्त प्रकरण में विस्तृत पूछताछ हेतु पीआर लिया जायेगा।
जप्त – 15 मोबाइल, एक लेपटॉप, बैंक पासबुक व चेक बुक किये जप्त।
1. सचिन गुप्ता पुत्र सत्यनारायण गुप्ता उम्र 29 वर्ष निवासी म.नं. 532 क/27 पाण्डेकोला अलीगंज लखनऊ (खाताधारक)
2. शौर्य शुक्ला पुत्र अश्विनी कुमार शुक्ला उम्र 21 वर्ष निवासी 65/69 छितवापुर रोड लालकुंआ लखनऊ
3. अर्सलान अली पुत्र महरूम इरफान अली उम्र 22 वर्ष निवासी म.नं. 54 गुटैयाबाग लखीमपुर खीरी जिला खीरी हाल निवास लाटिस रोज कसाईबाड़ा बड़ी मस्जिद के पास लखनऊ
4. सुल्तान मंसूरी पुत्र स्व. सिद्दीक मंसूरी उम्र 22 वर्ष निवासी ई-84 रेल्वे कालोनी पुलिस लाइन सीतापुर जिला सीतापुर हाल पारा काशीनगर कालोनी लखनऊ
5. शिवांश सैनी पुत्र मुकेश सैनी उम्र 21 वर्ष निवासी मोहल्ला संकटा देवी लखीमपुर खीरी जिला खीरी, हाल – फ्लैट नं 1102, सुमति बिल्डिंग इल्डिगो सिटी लखनऊ
6. रवि आनंद साहनी पुत्र आनंद साहनी उम्र 22 वर्ष निवासी 25 भूत बंगला मोगरावाड़ी मोतीवाड़ी रामदेव पीर गली वलसाड गुजरात 396001, हाल निवास फ्लैट नं 1101, सुमति बिल्डिंग इल्डिगो सिटी लखनऊ
7. मोहम्मद अदनान खान उर्फ जमन पुत्र मोहम्मद शरीफ खां उम्र 18 वर्ष निवासी बक्सा मार्केट हाथीपुर कोठार लखीमपुर खीरी जिला खीरी (उ०प्र०)
8. शिवम सिंह उर्फ अनुज पुत्र ओमकार मणि सिंह उम्र 21 वर्ष स्थायी निवासी ग्राम सोहसा पोस्ट पिपराईच थाना पिपराईच जिला गोरखपुर हाल निवास ए-28/1 सूरजकुण्ड कालोनी ए ब्लॉक गोरखपुर
9. विनायक सिंह पुत्र संजीव प्रताप सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम नेवादा पोस्ट बिजहरा तहसील पट्टी थाना कन्हई हनुमानगंज जिला प्रतापगढ़, हाल निवास मॉल के पीछे प्रेमबाग कालोनी मटियारी चौराहा चिनहट लखनऊ
10. हिरतेश कुमार पुत्र राजेश कुमार बाल्मीकि उम्र 19 वर्ष निवासी 6/319 सेक्टर 6 विकासनगर लखनऊ
0 Comments