G News 24 : जब लोकतंत्र में भटकाव आता है तब मीडिया ही उसे सही दिशा दिखाती है :गौतम टेटवाल मंत्री

 लोकतंत्र को सही दिशा दिखाने में पत्रकारों की है महत्वपूर्ण भूमिका ...

जब लोकतंत्र में भटकाव आता है तब मीडिया ही उसे सही दिशा दिखाती है :गौतम टेटवाल मंत्री

सीहोर। तकनिकी शिक्षा एवं सिकास एवं रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है, जब लोकतंत्र में भटकाव आता है तब मीडिया ही उसे सही दिशा दिखाती है। यह बात म.प्र.मीडिया संघ द्वारा भोपाल नाका स्थित आवासीय एवं खेलकूद संस्थान के सभा गृह में रविवार दिनांक 13 अप्रैल 2025 को सांय 3 बजे मुख्य अतिथ्य के रूप में बोलते हुए कही। सर्व प्रथम मंत्री गौतम टेटवाल ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। उनके साथ में विशेष अतिथि के रूप में सांसद आलोक शर्मा, सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर, भाजपा प्रदेश वित्त कार्यालय प्रभारी बी.डी.बैरागी, सीहोर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, म.प्र.शासन के अवर सचिव एम.के.राजोरिया, सेवा निवृत्त सहायक संचालक शिक्षा पत्रकार आर.के. बांगरे मंचासीन थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री गौतम टेटवाल, सांसद आलोक शर्मा सहित सभी मंचासीन अतिथियों का मीडिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयवंत ठाकरे, जिला मुख्य संरक्षक के.जी.बैरागी, जिलाध्यक्ष नितिन जोहरी, महासचिव सक्षम पालिवाल एवं रमेश वाजपेयी ने सभी अतिथियों का बेच व शॉल श्रीफल तथा स्मृति चिन्हों के रूप में आयोध्या भगवान श्रीराम मंदिर कलाकृति चित्र भेट कर सम्मानित किया।

 मुख्य अतिथि मंत्री श्री टेटवाल ने आगे कहा कि आज मीडिया जनता की बुलंद आवाज बन चुकी है। मीडिया वह माध्यम है, जो समाज की जनभावनाओं को सरकार एंव सत्ता तक पहुंचाने का कार्य करती है। मंत्री ने पत्रकारों से अपील की है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचायें इस मौके पर भोपाल सांसद आलोक शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने भी सम्बोधित कर मीडिया संघ की सक्रीयता की सराहना करते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने की अपील की। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता मीडिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयवंत ठाकरे ने की। 

समारोह का संचालन सरस्वती पुत्र डॉ. प्रदीप चौहान ने किया। सम्मेलन में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सीताराम यादव, राजकुमार गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे। अन्यंत्र जिलों से आये करीब 300 पत्रकारों का अंग वस्त्र पहनाकर मीडिया संघ के वरिष्ठ सलाहकार प्रदीप समाधिया, जुगल पटेल एंव गौतम शाह ने सम्मानित किया। जिला मीडिया संघ के अन्य पदाधिकारी सोनी योगी, शेख मुंशी, आशीष गुप्ता, मनोज मामा दिक्षित, वृन्दा विश्वकर्मा, संजय त्यागी, संतोष सिंह, चन्दर सिंह, कमलेश परमार, पवन विश्वकर्मा, राजेन्द्र नागर, रूपेश खरे, सुदीप रायकवार, विनेश चौहान विन्ना, राजु विश्कवर्मा, श्याम सोनकर, इंजि.जितेन्द्र सिंह, नरेन्द्र खंगराले आदि कई पत्रकार भारी संख्या में उपस्थित थे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments