घायलों को इलाज के लिए सीहोर अस्पताल रेफर किया गया ...
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले की गाड़ी पलटी, तीन जवान घायल !
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले में शामिल एक फॉलो वाहन अनियंत्रित होकर पलटने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत सीहोर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिनका वहां इलाज चल रहा है ।
फॉलो वाहन का चालक नियंत्रण हटने से हुआ हादसा !
मिली जानकारी के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान भोपाल से हरदा के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए थे। जैसे ही उनका काफिला इंदौर-भोपाल हाईवे पर ग्राम बेदाखेड़ी के पास पहुंचा, अचानक एक फॉलो वाहन का चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी पलट गई। गाड़ी के पलटने से तीन जवान घायल हुए हैं। मौके पर तुरंत प्रशासन और सुरक्षा बल सक्रिय हुए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
घायल जवानों का इलाज जारी
हादसे में घायल हुए जवानों को सीहोर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी जवान फिलहाल खतरे से बाहर हैं, लेकिन निगरानी में रखा गया है।
0 Comments