G News 24 : आज जो वक्फ अधिनियम संशोधित हो रहा है उसका श्रेय पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ को भी जाता है !

 2013 से पहले आम सनातनी समाज वक्फ बोर्ड का नाम तक नहीं लेता था...

आज जो वक्फ अधिनियम संशोधित हो रहा है उसका श्रेय  पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ को भी जाता है !

आप इससे सहमत या असहमत हो सकते हैं किंतु यह बात आपको माननी ही पड़ेगी कि वक्फ बोर्ड को मिले असीमित अधिकार और उनकी कामगुजारियों को आम जनमानस तक जिस आदमी ने पहुंचाया और वक्फ बोर्ड के विरोध में हिंदू जनमानस में एक माहौल तैयार किया उसका नाम है पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ !

यह पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ही थे , जो अपनी हर सभा में वक़्फ़ बोर्ड को आढे हाथों लेते थे , हिंदू संगठनों  से सवाल पूछते थे , सरकार पर सवाल उठाते थे , और हिंदू जनमानस को सवाल उठाने के लिए प्रेरित करते थे , विगत 12 वर्षों से बिना रुके , बिना थके , बिना किसी लोभ- लालच की आपने जो निस्वार्थ मेहनत की उसी के कारण वक्फ बोर्ड और उसके काले कारनामे जनमानस में चर्चा का विषय बने और सनातनी समाज में एक चेतना आई और इस चेतना का परिणाम आज संसद में देखने को मिला। पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी की एक बात जो सबसे अच्छी लगी, आप सच बोलो , पूरी ताकत से बोलो अगर आपकी बात में दम है , लॉजिक है तो लोग उसको सुनेंगे , देर से ही सही...

Reactions

Post a Comment

0 Comments