G News 24 : खालिस्तानियों को कनाडावालों ने दे दी पटखनी, पार्टी पद से इस्तीफा देंगे जगमीत !

 हार के बाद हुए भावुक,निकले आंसू....

खालिस्तानियों को कनाडावालों ने दे दी पटखनी, पार्टी पद से इस्तीफा देंगे जगमीत !

खालिस्तानी समर्थक जगमीत सिंह ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वो पार्टी पद से खुद इस्तीफा दे देंगे. चुनावों में मिली हार के बाद जगमीत सिंह ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कई भावुक बातें भी कहीं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. खालिस्तानी समर्थकों के सबसे बड़े चेहरों में से एक और कनाडा की न्यू डेमोक्रेटिंक पार्टी (NDP) के नेता जगमीत सिंह ने बड़ा ऐलान करते हुए अपनी हार मान ली है. उन्होंने एक प्रोग्राम के दौरान अपनी संसदीय सीट से 'बर्नाबी सेंट्रल' से शिकस्त मिलने के बाद अपनी हार कबूल कर ली है और इस्तीफा देने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि जैसी ही पार्टी का कोई अंतरिम नेता चुना जाएगा, वैसे ही वो अपने पार्टी पद से इस्तीफे दे देंगे.

भाषण में कई बार हुए भावुक

मंगलवार को उन्होंने अपनी संसदीय सीट बर्नाबी में मौजूद इलेक्शन हेडक्वॉर्टर में पार्टी के नेताओं और समर्थकों को संबोधित किया. इसी दौरान जगमीत सिंह ने अपने सभी समर्थकों को शुक्रिया अदा किया और साथ ही परिवार को भी धन्यवाद कहा. इसके अलावा अपने विरोधी नेता लिबरल पार्टी के मार्क कार्नी को मुबारकबाद भी पेश की. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वो जगमीत भावुक हैं और बार-बार अपने आंसू रोकते हुए नजर आए.

परिवार को लेकर क्या बोले...

राजनीतिक जीवन अपनाने को लेकर उन्होंने कहा,'हम इस जीवन को इसलिए चुनते हैं क्योंकि हमें अपने देश को बेहतर बनाने का मौका मिलता है। कभी-कभी हार मिलती है, और वो हार तकलीफ देती है.' परिवार को लेकर सिंह ने कहा,'ऐसा काम परिवार के बिना मुमकिन नहीं होता. मेरा परिवार हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा, उनके बिना यह सब नहीं हो सकता था.

समर्थकों को दिया खास संदेश

अपने भाषण के दौरान जगमीत ने कहा,'आप सब ने दिल से मेहनत की. आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया, आप लोग कमाल के हो.' जगमीत ने आगे कहा,'यह रात NDP समर्थकों के लिए निराशाजनक हो सकती है, क्योंकि पार्टी के कई अच्छे उम्मीदवार हार गए.' सिंह ने कहा,'मुझे पता है कि आपने कितनी मेहनत की है. मैं आप सबके साथ वक्त गुजारा है. मुझे माफ करना कि आप लोग अपने समुदाय का नेतृत्व नहीं कर पाएंगे लेकिन मुझे यकीन है कि आप लोग अपने समुदाय के लिए लड़ते रहेंगे.'

कैसे रहा जगमीत और पार्टी का प्रदर्शन...

बता दें कि जगमीत 2019 से बर्नाबी साउथ सीट से सांसद थे, जिसे अब बर्नाबी सेंट्रल के नाम से जाना जाता है. चुनाव से पहले यहां सीमांकन (रेडिस्ट्रिब्यूशन) किया गया था, जिससे सीट का नाम और क्षेत्र बदला गया. सीमांकन के बाद हुए चुनावों में जगमीत को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस बार के चुनाव में वो तीसरे स्थान पर आए. उनकी पार्टी को चुनाव में सिर्फ 7 सीटों पर फतह हासिल हुई. जबकि आधिकारिक पार्टी का दर्जा बनाए रखने के लिए कम से कम 12 सीटों की जरूरत होती है. इस तरह पार्टी ने आधिकारिक दर्जा भी खो दिया है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments