G News 24 : आपने दिए तले अंधेरा तो सुना ही होगा लेकिन ग्वालियर में तो पुल तले अंधेरा है जनाब !

अधिकारियों ने सीएम से उदघाटन करा नीडम आरओबी को अंधेरे में छोडा ...

आपने दिए तले अंधेरा तो सुना ही होगा लेकिन ग्वालियर में तो पुल तले अंधेरा है जनाब !

ग्वालियर। ग्वालियर के नीडम आरओबी का शुभारंभ हो गया है। लेकिन अब उक्त आरओबी पर रात को अंधेरे का साम्राज्य बना हुआ है ऐसे में आरओबी पर कभी कोई बडी वारदात घट सकती है। वहीं अब लोगों ने भी रात में उक्त आरओबी पर घूमना शुरू कर दिया है। ग्वालियर में लगभग आठ वर्ष बाद बने नीडम आरओबी को लेकर पहले तो शुभारंभ में विवाद की स्थिति बनी। लेकिन आनन फानन में आरओबी को मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने वर्चुअली शुरू करा दिया। 

उक्त आरओबी पर लगी स्ट्रीट लाइटें शुभारंभ वाले दिन तो जली और लोगों ने भी आरओबी की स्ट्रीट लाइटों के नीचे खडे होकर अपने चित्र सेल्फी ली। लेकिन उदघाटन के दूसरे दिन ही आरओबी की स्ट्रीट लाइटों की बिजली गुल कर दी गई। इसके बाद से आरओबी से गुजरने वाले लोगों को अपने वाहन की रोशनी में ही गुजरना पड रहा है। ऐसे में आरओबी पर कभी कोई वारदात घट सकती है। ज्ञातव्य है कि आरओबी पर कोई पुलिस की व्यवस्था भी नहीं है। 

उधर दिन में तो लोग जैसे तैसे निकल जाते है। आरओबी के दूसरी ओर कलेक्टर वाली साइड पर लगभग पचास फुट सडक पर केवल गिटटी डब्ल्यूबीएम रोड ही है। उसे भी प्रशासन ने आरओबी शुरू होने के बाद भी नहीं बनवाया। वहीं आरओबी की लाइटें भी बंद होने से ग्वालियर के नागरिक अपने को ठगा महसूस कर रहे है। उधर रात्रि में आरओबी पर लाइटें नहीं जलने और रात्रि में अब रोज आसपास कालोनी वालों के घूमने वाले आरओबी पर घूमने निकल रहे हैं। 

वहीं कुछ असमाजिक तत्व भी आरओबी पर खडे होकर धूम्र पान के साथ ही शराब आदि का नशा भी करते हैं। ऐसे में यह असमाजिक तत्व कभी किसी घूमने वाले के साथ या वहां से गुजरने वालों के साथ कोई वारदात कर दे ंतो यह अतिशियोक्ति नहीं होगी। 

जिला प्रशासन को चाहिये कि वह आरओबी पर तत्काल लाइटों की व्यवस्था कराये जिससे आरओबी पर से लोग आसानी से निकल सकें। इतना ही नहीं आरओबी पर कमिश्नर कार्यालय की तरफ बने डिवाइडर को भी तत्काल ठीक करायें जिससे वहीं पर होने वाली दुर्घटनाओं से बच सकें।   

Reactions

Post a Comment

0 Comments