पहले कायराना हरकत और अब भारतीय वायुसेना की संभावित प्रतिक्रिया के डर से लग रहे हैं जुलाब...
डर के मारे थर-थर कांप रहा है पाकिस्तान, लगा दी ' वायु सेना (PAF) लगा दिया हाई अलर्ट पर !
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान वायु सेना हाई अलर्ट पर रखा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय वायुसेना की संभावित प्रतिक्रिया के डर से पाकिस्तान वायुसेना ने अपनी सीमा सुरक्षा बढ़ा दी है. पहलगाम हमले की जिम्मेदारी आंतकी समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में 2019 के बालाकोट हवाई हमलों की तरह भारत द्वारा जवाबी हमला किए जाने की चिंता बढ़ रही है. लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है.
इस हमले की दुनिया भर में निंदा की गई है, जिसमें अमेरिका, इजरायल और कई यूरोपीय तथा खाड़ी देश शामिल हैं. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में छोड़कर नई दिल्ली लौट आए हैं, जबकि गृह मंत्री अमित शाह पहले से ही जम्मू-कश्मीर में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय वायुसेना ( IAF) की संभावित प्रतिक्रिया के डर से पाकिस्तान वायुसेना ने अपनी सीमा सुरक्षा बढ़ा दी है.
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य गतिविधियों पर नज़र रखने और बॉर्डर इलाके पर निगरानी बनाए रखने के लिए अपने 'साब एरीआई एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल' यानी (AEW&C) सिस्टम को तैनात किया है.
एरीआई AEW&C सिस्टम क्या है ?
साब एरीआई AEW&C एक उन्नत हवाई रडार सिस्टम है जो लंबी दूरी पर विमान, मिसाइलों का पता लगाने में सक्षम है. यह सिस्टम वास्तविक समय की स्थिति के बारे में जानकारी देता है जो एयरफोर्स को प्रभावी कोऑर्डिनेशन के लिए मदद करता है. साथ ही, यह भारतीय हवाई क्षेत्र की गतिविधि की निगरानी करने और सैन्य लामबंदी का पता लगाने में PAF की मदद कर सकता है.
बालाकोट 2.0 का खौफ !
दरअसल, भारत ने 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक की थी. यह पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व के लिए बड़ी शर्मिंदगी की बात थी. पाकिस्तान को मौजूदा पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऐसी सर्जिकल स्ट्राइक का डर हो सकता है.
पाकिस्तान का विवादित बयान
दोनों देशों के बीच तनाव पहले से ही चल रहा था.वहीं, हाल ही में पाकिस्तान ने कश्मीर को लेकर विवादित बयान दिया था. पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर भी ने कश्मीर को पाकिस्तान की ‘गले की नस’ बताया था.
0 Comments