हैरान करने वाली दुर्घटना नरवर थाना क्षेत्र में पुरानी अनाज मंडी में हुई ...
ट्रक और दीवार के बीच में फंसने से ट्रक चालक की दर्दनाक मौत !
शिवपुरी। शिवपुरी के नरवर थाना क्षेत्र में पुरानी अनाज मंडी पर ऐसा हैरान करने वाली दुर्घटना सामने आई है, इस दुर्घटना के बाद उस क्षेत्र के जिस व्यक्ति ने सुना वह यकीन ही नहीं कर पाया मंडी प्रांगण में खड़े ट्रक में अनाज लोड हो रहा था और इसी दौरान ट्रक अचानक से चलने लगा और एक दीवार की तरफ जाने लगा, इसे देख ट्रक के चालक ने ट्रक की तरफ दौड़ लगाई और ड्राइविंग सीट पर पहुंचने का प्रयास किया। लेकिन उसका यह प्रयास विफल हुआ और हैरान करने वाली दुर्घटना हो गई।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ट्रक मांक आरजे 11। सीजी 5144 सोमवार को पुरानी कृषि उपज। मंडी में मदन लाल नंद किशोर की फर्म पर मूंगफली भर रहा था। मूंगफली के बोरे जब ट्रक में लोड हो रहे थे। तो अचानक ही एक तरफ ढ़कने लगा ट्रक का चालक कल्ला बाथम ट्रक की तरफ दौड़ा और ड्राइविंग सीट पर चढकर ट्रक को रोकने का प्रयास किया। इसी बीच ट्रक बगल में बनी दीवार। के बहुत नजदीक पहुँच चुका था। और ट्रक चालक गल्ला बाथम दीवाल और ट्रक के बीच में कुचल गया हादसा इतना भयावह था की कल्ला बाथम की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रक चालक को निकालने का प्रयास किया। इसको खींचने के लिए जेसीबी मशीन लाई गई। और जब ट्रक को खींचकर अलग किया गया और कल्ला बाथम को निकाला गया उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी।पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
0 Comments