राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ में CRAV गुरु सत्र 2025-26 में मध्य प्रदेश से...
वैद्य एसएन पांडे एवं वैद्य मधुसूदन देश पांडे का आयुर्वेद गुरु के पद पर हुआ मनोनयन
राष्ट्रीय संयोजक नीमा छात्र संघ का कहना है कि यह संपूर्ण मध्य प्रदेश के आयुर्वेद जगत के लिए गौरव का क्षण है उनको चयनित होने पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं, एवं आशा करते है कि आपके द्वारा छात्रो को उत्कृष्ट स्तर की क्लिनिकल एवं सैद्धांतिक शिक्षा मिलेगी। इस मौके पर इन्द्रराज सिंह दांगी, पवन सोनी, महेश भारती उपस्थित रहे।
0 Comments