सुबह मां की आंखों में मिर्ची झोंक कर अपहरण कर ले गए थे ...
पुलिस व प्रशासन की सक्रियता के चलते शिवाय को एट भट्टे पर छोड़ भागे अपहर्ता !
ग्वालियर । ग्वालियर में स्कूली बच्चे का अपहरण हो गया था, बच्चे की माँ उसे स्कूल बस में छोड़ने जा रही थी तभी मोटरसाइकिल से आये दो बदमाश आँखों में मिर्ची झोंककर उठे उठाकर ले गये थे ।
बताया जाता हैं कि बच्चे को माँ स्कूल छोड़ने स्कूटी से जा रही थी. बगैर नंबर की पल्सर से औए बदमाशों ने माँ की आँखों मे मिर्ची झोंकी फिर बच्चे को अगवा कर लिया।. बच्चे का नाम शिवाय गुप्ता है ।एसपी सहित सभी अफसर मौके पऱ पहुंचे ।
यह मुरार के सीपी कॉलोनी की घटना है । इस घटना के बाद पुलिस ने समूचे शहर में नाकाबंदी कर दी है और एसपी धर्मवीर सिंह अपने पुलिस अधिकारियों के साथ मौक़े पर है और सी सी टी वी खंगाले जा रहे हैताकि अपहरणकर्ताओं का सुराग लग सके।
सीपी कॉलोनी मुरार से अपहृत हुए बच्चे शिवाय के सकुशल मिलने पर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने पुलिस, प्रशासन, मीडिया एवं ग्वालियर के सेवाभावी नागरिकों के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है पुलिस एवं सभी के साझा प्रयासों से यह सफलता मिली है।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने इसके लिए डीजीपी कैलाश मकवाणा, आईजी ग्वालियर अरविन्द सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा ग्वालियर सहित मुरैना, भिण्ड व अन्य समीपवर्ती जिले की पुलिस के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है। साथ ही त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस की सराहना की है।
इस से पूर्व ...
किडनैपिंग की खबर लगते ही पुलिस ने की नाकेबंदी, 30,000 हजार का इनाम घोसित किया...
मासूम के अपहरण की खबर मिलते ही पुलिस के आला अफसर और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए हैं। बदमाशों को पकड़ने और बच्चे की शकुशल वापसी के लिए डीआईजी अमित सांघी समेत अन्य अधिकारियों से चर्चा की .महापौर ने बिगड़ती कानून व्यबस्था पर गहरी चिंता जाहिर की है. बदमाशों के बारे में जानकारी देने वाले को आईजी ग्वालियर ने 30,000 हजार रुपए का इनाम दिए जाने की घोषणा की। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल में जुट गई।इसका ये परिणाम हुआ कि बच्चा सकुशल मुरैना के एक ईंट भट्टे पर मिल गया। शिवाय को डीआईजी अमित सांघी स्वयं अपने साथ लेकर शिवाय के घर पहुंचे
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने डीजीपी श्री मकवाना से की चर्चा
अपहृत बच्चे को जल्द से जल्द सकुशल प्राप्त करने के लिए जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सतत संपर्क थे। इस सिलसिले में उन्होंने मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना से भी चर्चा हुई। बच्चे के अपरहण की घटना की सूचना मिलने पर तत्काल ग्वालियर आईजी, डीआईजी व एसएसपी से फोन से बात की और त्वरित कार्रवाई कर बच्चे को सकुशल प्राप्त करने एवं अपहरण करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अपहृत बच्चे के परिजनों मके परिजनों के साथ खड़ा दिखा पूरा शहर
शिवाय गुप्ता का अपहरण की सूचना मिलने पर महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने तत्काल उनके घर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की तथा उन्होंने कहा पूरा शहर आपके साथ खडा है। चेंबर अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल सहित शहर के सभी व्यापारी एवं सामान्यजन एक दिखे सभी ने बच्चे की सकुशल वापसी के लिए पुलिस पर दबाव बनाया तो दूसरी तरफ ईश्वर से भी प्रार्थना की,उनकी प्रार्थना एवं पुलिस प्रशासन की सक्रियता के कारण ही बच्चे की सकुशल वापसी संभव हो सकी।










0 Comments