G News 24 : महापौर डॉ. सिकरवार ने मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) के नए सदस्यों सौपे दायित्व !

 महापौर डॉ. सिकरवार ने किया मेयर इन में संशोधन...

महापौर डॉ. सिकरवार ने मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) के नए सदस्यों सौपे दायित्व ! 

ग्वालियर। महापौर डॉ. सिकरवार ने मेयर इन काउंसिल में संशोधन कर, नए सदस्यों को नियुक्त किया तथा उनको कार्यों के दायित्व सौंपे गए। जिसमें पार्षद अवधेश कौरव को स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही पार्षद   श्रीमती मोनिका मनीष शर्मा को सामान्य प्रशासन विभाग, श्रीमती लक्ष्मी सुरेश गुर्जर को जलकार्य तथा सीवरेज विभाग, नाथूराम ठेकेदार को लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग, विनोद माठू यादव को विद्युत एवं यांत्रिकीय विभाग, श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया को वित्त एवं लेखा विभाग, श्रीमती उपासना संजय यादव को यातायात एवं परिवहन विभाग, डॉ. संध्या सोनू कुशवाह को योजना और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग एवं शकील खान मंसूरी शहरी गरीबी उपशमन विभाग का दायित्व सौंपा है। इस अवसर पर महापौर डॉ. सिकरवार ने सभी को शुभकामनाएं दी तथा निगम के कार्यों को पूरी ईमांदारी से करने के लिये कहा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments