छत्तीसगढ़ में जैतखाम मामले ने पकड़ा तूल...
कलेक्ट्रेट दफ्तर में हुई तोड़फोड़,आगजनी,कई पुलिसकर्मी जख्मी !
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के गिरौदपुरी में जैतखाम तोड़ने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. बलौदाबाजार में आज सतनामी समाज ने आरोपियों की गिरफ्तारी समेत अन्य मांगों को लेकर उग्र प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट का घेराव कर परिसर में खड़ी बाइक और चारपहिया वाहनों में आग लगा दी. अधिकारियों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. प्रदर्शन के दौरान समाज के लोगों और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
इस मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि पूरे मामले की न्यायिक जांच की जाएगी. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गृहमंत्री ने सभी से सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील भी की है.
दोहराया दंतेवाड़ा,नारायणपुर कांड
बलौदा बाजार में बस्तर के दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले के कॉलेक्ट्रेट में हुई घटना दोहराई। दोनों जिलों के कलेक्टर कार्यालय परिसर में उग्र भीड़ घुस गई थी। नारायणपुर में 2022 में हुई घटना में वहाँ के तत्कालीन एसपी सदानंद का पथराव में सिर फट गया था।
जानिए क्या है मामला
गिरौदपुरी धाम से 5 किमी दूर मानाकोनी में पुरानी बाघिन गुफा है. यहां जैतखाम और सतनामी समाज के पूजा स्थल पर तोड़फोड़ की गई थी. इस घटना से सतनामी समाज के लोगों में आक्रोश है.
ये है मामला
गिरौदपुरी धाम से 5 किमी दूर मानाकोनी में पुरानी बाघिन गुफा है. यहां जैतखाम और सतनामी समाज के पूजा स्थल पर तोड़फोड़ की गई थी. इस घटना से सतनामी समाज के लोगों में आक्रोश है.
0 Comments