G News 24 : लोगों से चुनाव के दौरान शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने की पुलिस ने की अपील

 शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए निकाला फ्लैग मार्च...

लोगों से चुनाव के दौरान शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने की पुलिस ने की अपील 

 

ग्वालियर। पुलिस बल एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से शुक्रवार को फ्लैग मार्च  निकाला गया। पुलिस द्वारा निकाले गये इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य ग्वालियर जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराना एवं जिले की कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। 

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस द्वारा असमाजिक तत्वों को कड़ा संदेष दिया गया कि उनके द्वारा चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न किया गया अथवा सामाजिक सौहार्द को खराब करने का प्रयास किया गया तो ऐसे तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी।

इस अवसर पर पुलिस ने आम लोगों से चुनाव के दौरान शांति व सौहार्दपूर्ण रूप माहौल बनाये रखने की अपील की और कहा कि सभी लोग सामाजिक समरसता का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से बिना किसी भय के मतदान में भाग लें। ग्वालियर पुलिस द्वारा जिले के थाना विष्वविद्यालय, कोतवाली, इन्दरगंज, पनिहार तथा अन्य थाना क्षेत्रों में जिला पुलिस बल एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के साथ मिलकर संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया।

Comments