G.NEWS 24 : मौसम विभाग ने प्रदेश में कई जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट !

बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का दौर जारी...

मौसम विभाग ने प्रदेश में कई जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट !

मध्यप्रदेश में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, शहडोल, सागर संभागों में कहीं कहीं बारिश हुई है। भोपाल, जबलपुर संभागों में अनेक स्थानों पर पानी गिरा। नर्मदापुरम संभाग के जिलों में सभी स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। सिहोर, बैतूल, नर्मदापुरम, राजगढ़, हरदा, छिन्दवाड़ा, खरगोन, शाजापुर, देवास, भिंड, भोपाल में धूल भरी आंधी चली। 

भोपाल, सिवनी, भिंड, बालाघाट, राजगढ़, सिहोर, विदिशा, ग्वालियर, शाजापुर, इंदौर, बड़वानी, सागर, छिन्दवाड़ा, जबलपुर, मंडला, कटनी, रीवा, चित्रकूट में बिजली गिरी और तेज हवाएं चली। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.5 °C धार में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.0°C पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में दर्ज किया गया। 

शाजापुर (बेहरावल, कालापीपल, उगली), सीहोर (जावर, भैरुंदा), नर्मदापुरम (सिवनीमालवा, इटारसी, सुखतवा), राजगढ़ (सारंगपुर), रायसेन (गैरतगंज, दीवानगंज), विदिशा (गुलाबगंज), देवास (गंधर्वपुरी), बैतूल (बैतूल, मुलताई, सारणी, आमला), बालाघाट (कटंगी), छिंदवाड़ा (बिछुआ, अमरवाड़ा), पांढुर्णा (पांढुर्णा), सिवनी (छपारा, केवलारी, बरघाट, लखनादौन), दमोह (तेंदूखेड़ा)। 

वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारों का कई जिलों में अनुमान है। इनमें शहडोल और उज्जैन संभाग, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, इंदौर, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, पन्ना, दमोह और सागर शामिल हैं। नर्मदापुरम संभाग के जिलों में, रायसेन, सिहोर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा शामिल हैं।

  • बिजली गिरने के साथ आंधी : शहडोल संभाग के जिलों में, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, खरगौन, बड़वानी झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, अगरमालवा, मंदसौर, नीमच, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, मंडला, पन्ना, दमोह और सागर जिलों में ।
  • ओलावृष्टि व वज्रपात के साथ आंधी : रायसेन सिहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, नारसिंहपुर, उज्जैन, देवास, शाजापुर और बालाघाट जिलों में। 
  • यहां पर ओलावृष्टि का रेड अलर्ट : बैतूल छिंदवाड़ा सिकनी और पांढुर्णा जिलों में।

Comments