G News 24 : इंडी गठबंधन 1 YEAR 1 PM का फॉर्म्यूला बना रहा : मोदी

 साफ-साफ है की मोदी आपका उम्मीदवार है और आपके सामने खड़ा है...

इंडी गठबंधन 1 YEAR 1 PM का फॉर्म्यूला बना रहा : मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने I.N.D.I.A गठबंधन के पीएम वाले फॉर्मूले का जिक्र करते ही विपक्ष की दुखदी रग पर हाथ रख दिया. साथ ही विपक्ष के सीक्रेट फॉर्मूले को लेकर बड़ा दावा भी कर दिया. पीएम मोदी ने I.N.D.I.A गठबंधन पर नया हमला किया है. गठबंधन का नेता तय ना होने को लेकर पीएम ने तंज कसा और हर साल नया पीएम बनाने की प्लानिंग का आरोप लगाया. मोदी ने ऐसा क्यों कहा? प्रधानमंत्री के इस बयान के मायने क्या हैं और मोदी के इस बाउंसर का सामना विरोधी कैसे करेंगे, इसे लेकर भी अब हलचल बढ़ गई है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दावे के पीछे कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने बैतूल की रैली से ये मुद्दा उठाकर विपक्षी दलों को निशाने पर जरूर ले लिया. दूसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने से चंद घंटे पहले पीएम ने नया टॉपिक सामने रखा और विरोधियों की टेंशन बढ़ा दी. मोदी के इस दावे के पीछे की सबसे बड़ी वजह है विपक्ष की ओर से कोई चेहरा घोषित ना किया जाना. इसके अलावा एक वजह विपक्षी दलों की आपसी खींचतान भी है, क्योंकि सभी पार्टियों की अपनी हसरतें हैं और पीएम बनने की चाहत हर किसी के दिल में है.

कांग्रेस चाहती है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनें. टीएमसी चाहती है पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पीएम बनाया जाए. शरद पवार की एनसीपी अपने नेता को देश का प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती है. ऐसे ही सपने उद्धव ठाकरे की पार्टी भी देख रही है. इस रेस में समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं है और उनका इरादा अखिलेश यादव को पीएम बनाने का है. वहीं, तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी की तमन्ना भी उन्हें पीएम बनाने की है.

गठबंधन में पीएम बनने का सपना देखने वालों की कोई कमी नहीं

I.N.D.I.A गठबंधन में पीएम बनने का सपना देखने वालों की कोई कमी नहीं, मगर परेशानी ये है कि मोदी से मुकाबले के लिए आगे किसे किया जाय ये अब तक तय नहीं हो पाया है. विपक्ष पर पीएम मोदी ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं. सवाल विपक्ष के पीएम उम्मीदवार का हो या कांग्रेस के मेनिफेस्टो का हर मुद्दे पर प्रधानमंत्री आक्रामक हैं. इसीलिए, विरोधियों को इसमें ध्यान भटकाने वाली सियासत दिख रही है. लोकसभा के रण में हर रोज नए मुद्दे आ रहे हैं. एक दूसरे को घेरने और आरोपों की बौछार करने में कोई पीछे नहीं रहना चाहता. ऐसे में मोदी की ओर से विपक्ष के पीएम पद के दावेदार को लेकर पूछे गए सवाल पर भी सियासी संग्राम छिड़ना तय है. 

 साफ-साफ है की मोदी आपका उम्मीदवार है और आपके सामने खड़ा है

बैतूल पीएम मोदी ने अपनी स्पीच में कहा, 'बिना नाम बताए आप देश को किसी हाथ सुपुर्द करेंगे क्या? नाम तो पता होना चाहिए. वो देश किसको देना चाहिए, किसी को नाम नहीं पता. अंधेरे में तीर मारेंगे क्या? यहां तो साफ-साफ है की मोदी आपका उम्मीदवार है. आपके सामने खड़ा है. इंडी गठबंधन 1 YEAR 1 PM का फॉर्म्यूला बना रहा. एक साल कोई और पीएम और दूसरे साल कोई और. देश, आपका सपना, आपके बच्चों का भविष्य बचेगा क्या? ये तो पीएम कुर्सी का भी ऑक्शन करने लगे हैं. इनके यहां 4 लोग कुर्सी की टांग पकड़ कर कुर्सी मिलने की उम्मीद में खींचतान करते रहेंगे. ये मुंगेरीलाल के हसीं सपने कहकर सो जाने की बात नहीं. ये डरावना खेल है. ये आपके सपनो को चूर चूर करने वाला खेल है. आप जाग जाइए, चेत जाइए..देश को बचाने के लिए आगे आइए.

Comments