G News 24 : थाने के अंदर से टीआई की जीप चोरी करके चोर ने पुलिस को दी चुनौती !

 थाने में हुई लापरवाही के बाद एसआई समेतचार पुलिसकर्मी हुए लाइन अटैच...

थाने के अंदर से टीआई की जीप चोरी करके चोर ने पुलिस को दी चुनौती !

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में थाने की जीप चोरी मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। उज्जैन रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने रतलाम पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज कुमार सिंह को जांच के निर्देश दिए हैं। उन्हें 2 दिन में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। वहीं इस लापरवाही के बाद रतलाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने 1 सब इंस्पेक्टर देवीलाल पाटीदार सहित 4 पुलिस कर्मियों प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह, आरक्षक नीरज चौहान व याकूब को लाइन हाजिर कर दिया। जिम्मेदार टीआई भवानी प्रसाद वर्मा छुट्टी पर हैं। 

दरअसल 14-15 जनवरी की दरमियानी रात को दो युवक ने स्टेशन रोड पुलिस थाना से थाना प्रभारी लिखा हुआ अटैच मोबाइल चार पहिया सायरन बजाते हुए सड़क पर निकल गए। इसके बाद युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर एक होटल संचालक से अवैध वसूली का प्रयास किया। वहीं जब वीडियो वायरल हुआ तब रतलाम पुलिस को घटनाक्रम का पता चला।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब पुलिस को भनक लगी की उनका वाहन गायब है। मंगलवार दोपहर होटल संचालक हरीश पिता नानकराम चोथयानी की रिपोर्ट थाने में अटैच वाहन ले जाने वाले मुख्य आरोपी इरफान व शादाब खान दोनों निवासी काजीपुरा के खिलाफ शराब के रुपए मांगने, अभद्रता करने, जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने धारा 327,323,294, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज दोनों युवक को हिरासत में ले लिया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments