G News 24 : शोर सुनकर सुनकर किसान जागा तो देखा घर की मुंडेर पर बाघ कर है चहल-क़दमी

 जंगल से निकलकर भटकता हुआ गाँव में पहुंच गया बाघ...

शोर सुनकर सुनकर किसान जागा तो देखा घर की मुंडेर पर बाघ कर है चहल-क़दमी 

पीलीभीत। पीलीभीत टाइगर रिजर्व से निकलकर बाघ एक गांव में पहुंच गया। और जब कुत्तों की आवाज सुनकर किसान जागा तो देखा घर की मुंडेर पर चहल-क़दमी करते बाघ को देखकर हक्का-बक्का रह गया। पीलीभीत में ये बाघ 8 घंटे तक किसान के घर की दीवार पर बैठा रहा। और स्थनीय लोग उस से लगभग  100 मीटर दूर पर 500 से ज्यादा लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे और  बाघ बार-बार दहाड़े मरते हुए सर्द मौसम में हल्की धूप में अंगड़ाई लेता रहा। 

मामला कलीनगर तहसील में पड़ने वाले अटकोना गांव की है, जहां के रहने वाले फार्मर सिंधू सिंह के घर की दीवार पर देर रात टाइगर आकर बैठ गया. लोग आवाज लगाकर उसे भगाने की कोशिश करते रहे, कुत्ते भी भौंकते रहे मगर इस टाइगर पर कोई असर न पड़ा. टाइगर अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ. वहां मौजूद भीड़ ने इसका वीडियो बनाकर वायरल किया है।

किसान के घर बाघ की मौजूदगी की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर तो पहुंच गई, लेकिन बाघ की दहशत गांव में अभी भी कायम है. मौके पर पुलिस बल के साथ-साथ वन विभाग की टीम मौजूद है और बाघ का रेस्क्यू प्लान बनाने में जुटी है. इस बड़ी संख्या में ग्रामीण बाघ को देखने के लिए मौके पर हैं. ऐसे में अगर मानव जीव संघर्ष का खतरा भी बना हुआ है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments