मुख्यमंत्री न बनाए जाने पर बहनें कर रही हैं नाराज़गी व्यक्त !
लाड़ली बहनों से मिले भैया और इमोशनल होकर फुट-फुट कर रोये
भोपाल। विदिशा जिले में पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को लाडली बहनों ने रोक लिया। वे उनके गले लगकर रोने लगीं तो शिवराज भी खुद को नहीं रोक सके। उनकी आंखों से भी आंसू निकल आए।मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान को सीएम नहीं बनाए जाने का सबसे ज्यादा गम उनकी लाडली बहनों को है।
प्रदेश के अलग अलग जिले में लाड़ली बहनाएं भावुक अंदाज में अपना विरोध प्रकट कर रही हैं। ऐसा ही एक नजारा गुरुवार को प्रदेश के विदिशा जिले में भी देखने को मिला जहां के गणेश मंदिर में पहुंचे शिवराज सिंह की एक झलक देखने के लिए मामा की लाड़ली बहनाएं सुबह से ही उनका इंतजार कर कर रही थी।
जैसे ही शिवराज सिंह विदिशा पहुंचे उन्हें उनकी लाड़ली बहनाओं ने घेर लिया और रोने लगीं। इसी बीच शिवराज सिंह चौहान भी भावुक हो गए और अपनी बहनों को दिलासा देते हुए खुद भी रोने लगे।गौरतलब है कि वर्ष 2023 में संपन्न हुए मतदान में अधिक योगदान महिलाओं का है। समर्थकों का कहना है कि महिलाओं ने शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना से प्रभावित होकर मतदान किया। अब शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री न बनाए जाने पर वो अपनी नाराज़गी इस तरह से व्यक्त कर रही हैं।










0 Comments