विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान ...
राजनीतिक दलों ने इन जिलों के कलेक्टर - एसपी की शिकायत चुनाव आयोग में की है
भोपाल | एक दर्जन जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ऐसे हैं जिनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान इन सभी की शिकायतें चुनाव आयोग में पहुंचीं हैं। अलग-अलग राजनीतिक दलों ने अलग अलग मामलों में इन सभी की शिकायतें चुनाव आयोग से की हैं। इनमें करीब 9 कलेक्टर और पांच पुलिस अधीक्षको के नाम शामिल हैं।
ये हैं शिकायतें
कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों ने सबसे अधिक शिकायतें की हैं। इनमें चुनाव के दौरान निष्पक्ष काम न करने, किसी एक दल विशेष के फेवर करने जेसी शिकायतें शामिल हैं। इतना ही नहीं मतदान और मतगणना को प्रभावित करने जेसी शिकायते भी हैं।
बना रहे लिस्ट
इधर, कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों का कहना है कि वे ऐसे अधिकारियों की सूची बना रहे हैं जिन्होंने निष्पक्ष काम नहीं किया है। या फिर उन्होंने किसी के दवाब में काम किया है। सरकार आने पर इन सभी अधिकारियों पर एक्शन लिया जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ तो खुलकर इस बात का एलान भी का चुके हैं।
इन कलेक्टर की शिकायत
अक्षय कुमार सिंह ग्वालियर
संजीव श्रीवास्तव- कलेक्टर, भिंड
संदीप माकिन- कलेक्टर, दतिया
सुभाष कुमार द्विवेदी- कलेक्टर, अशोकनगर
दीपक आर्य- कलेक्टर, सागर
रिजु बाफना- कलेक्टर, नरसिंहपुर
भास्कर लक्षकार- कलेक्टर, रतलाम
संदीप जीआर- कलेक्टर छतरपुर
साकेत मालवीय- कलेक्टर, सीधी
अनुराग वर्मा- कलेक्टर, सतना
इन एसपी की शिकायत
शैलेंद्र सिंह चौहान- मुरैना एसपी
आदित्य प्रताप सिंह- जबलपुर एसपी
अंकित जायसवाल- निवाड़ी एसपी
अमित सांघी- छतरपुर एसपी










0 Comments