हेमंत जी ने पूरे नॉर्थ ईस्ट को बहुत अच्छे से संगठित और सुरक्षित कर रखा है...
विदिशा के सिरोंज में हुई असम के मुख्यमंत्री की आमसभा
सिरोंज। ग्वालियर-चंबल संभाग की यात्रा 18 सितंबर को विदिशा के सिरोंज में हुई असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा की आमसभा।
सभा के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि मैं तो यहाँ आशीर्वाद लेने आया था, लेकिन मैंने यहाँ आकर देखा तो महसूस किया कि यहाँ की जनता तो कमल के फूल को पहले ही आशीर्वाद दे चुकी। हम कांग्रेस जैसा नहीं है, हम बीजेपी है भारतीय जनता पार्टी, जिसके लिए जनता ही भगवान होती है। मैं अभी हिंदी सीख रहा हूं क्योंकि असम में असमिया बोली जाती है इसलिए मेरी हिंदी थोड़ी इधर उधर हो जाता है उसको आप करेक्ट कर लीजिए। मैं कहना चाहता हूं कि जब हम अपनी सुबह की शुरुआत करते हैं तो माता- पिता का या भगवान का आशीर्वाद लेकर करते हैं।
देश की जानता भी हमारे लिए भगवान से कम नहीं है और हम देश को चलाने जैसा शुभ कार्य करने जा रहे हैं तो आशीर्वाद लेना हमारे लिए जरूरी है। इसीलिए यह जन आशीर्वाद यात्राएं निकाली जा रहे हैं। मैं तो कहता हूं अरे कांग्रेसियों अगर आप इतना ही सनातन को मानते हैं तो आप भी आशीर्वाद यात्राएं निकालिए आप क्यों जन आक्रोष यात्रा निकाल रहे हैं। ये मैं आपको बताता हूं आप ऐसा इसलिए करने के लिए मजबूर हैं क्योंकि आपने कोई काम तो किया नहीं हैं तो जनता आपके आशीर्वाद क्यों देगी किस आधार पर देगी। इसी से परेशान होकर आप जान आक्रोष यात्रा निकालने को मजबूर हुए हैं। वैसे भी इस प्रकार के ढोंग ग करने से कुछ होने वाला नहीं है क्योंकि देश और प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नरेंद्र मोदी के कामों को पसंद कर रही है।
एक तरफ तो आप मंदिरों में जाकर हनुमान चालीसा और रामचरितमानस पाठ करने का ढोंग करते हैं दूसरी तरफ आपके ही गठबंधन के लोग हिंदुओं को, हिंदू धर्म को, और भगवान श्री राम के अस्तितव पर सवाल उठाते हैं। लेकिन आपके गाली देने से ना तो हिंदू धर्म खत्म हुआ है ना खत्म होगा। ना उसके अस्तित्व पर कोई फर्क पड़ता है क्योंकि सनातन हजारों वर्षों से अस्तित्व में है। आप जितना सनातनियों को गाली दोगे हिंदू धर्म के खिलाफ जहर उगलोगे उतना ही बीजेपी को जन आशीर्वाद मिलेगा और यह आशीर्वाद वोट के रूप में मिलेगा। एक बार फिर से देश में प्रदेश में मोदी और शिवराज जी की नीतियों के चलते भाजपा सरकार ही राज करेगी।
हेमंता जी की और मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत जी ने पूरे नॉर्थ ईस्ट को बहुत अच्छे से संगठित और सुरक्षित कर रखा है। आज यात्रा का शमशाबाद वासियों ने जो स्वागत किया है। इसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं और यह वादा करता हूं कि चाहे मेरी जान भले ही चली जाए। लेकिन कभी आपका साथ नहीं छोडूंगा। अब शबाद वासियों को कभी पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा उज्जैन और बेतवा से भी पानी मिलेगा। मेरे किसान भाइयों चिंता मत करना पानी न बरसाने के कारण आपकी फसल खराब हो गई है तो हुई है तो उसका सर्वे होगा और आपकी चिंता मत दूर करूंगा।
आप ही मेरे भगवान हो मैं आपका पुजारी हूं। आज हम चांद और सूरज पर मोदी जी के नेतृत्व में पहुंच रहे हैं। हमारा देश रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। मैं भी आपसे वादा करता हूं कि इसी प्रकार अपने मध्य प्रदेश को भी विकसित राज्यों की श्रेणी में सबसे आगे खड़ा करने के बाद भी चैन से नहीं बैठूंगा। में आपसे वादा करता हूं कि प्रदेश के लोगों की आंखों में कभी आंसू नहीं दूंगा। और ना ही प्रदेश वासियों को किसी भी दशा में परेशान होने दूंगा क्योंकि मैं प्रदेश नहीं परिवार चलाता हू। जरुरी है असली कमल को याद रखिए और भाजपा को जीताइए।
मध्य प्रदेश शासन के मंत्री रामखेलावन पटेल ने अपने उद्बोधन की शुरुआत असम से करते हुए कहा कि असम में 45% अल्पसंख्यक वर्ग के लोग होने के बावजूद भी हेमंत जी ने दो तिहाई से अधिक सीटें जीतकर देश में एक इतिहास बनाया है। इससे भी बड़ा काम उन्होंने रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों पर शिकंजा कस किया है। उन्हें असम से बाहर का रास्ता दिखा कर उन्होंने उनके अवैध निर्माण हटाने का साथ दिखाया है । ऐसे हेमंता जी को मैं प्रणाम करता हूं। श्री पटेल ने कहा कि हमारा मध्य प्रदेश कभी दिग्विजय सिंह के शासनकाल में बीमारू राज्य हुआ करता था लेकिन जब से प्रदेश में बीजेपी की सत्ता आई और शिवराज सिंह चौहान जी ने सत्ता संभाली तब से प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ता ही जा रहा है।
हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नित नई-नई योजनाएं ला रहे हैं और योजनाओं से देश के गरीब और मध्यम वर्गी परिवारों के जीवन स्तर में सुधार आ रहा है। हमारी महिलाएं बहन बेटियां आत्मनिर्भर बन रही हैं। युवाओं के लिए सीखो कमाओ योजना लाकर रोजगार के अवसर प्रधान करवाए जा रहे हैं। प्रदेश की जनहितकारी योजनाएं ऐसी हैं कि दूसरे प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी इन योजनाओं को मॉडल के रूप में अपना रहे हैं । इसका उदाहरण आप अभी-अभी मंच पर देख चुके हैं कि श्री हेमंता जी ने अभी-अभी इस योजना को असम में भी लागू करने की बात कही है। यही कारण है कि हम अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से निश्चिंत हैं प्रदेश में और देश में एक बार फिर कमल खिलेगा और भाजपा की सरकार बनेगी।
करैरा विधायक एवं यात्रा प्रभारी रणवीर सिंह रावत ने कहा कि आज हमारे बीच एक ऐसा मुख्यमंत्री है जिनकी पूरी दुनिया में चर्चा है। आप एक प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी हिंदुत्व और सनातन का परचम बुलंद करने में अग्रणी है। यह देखकर प्रत्येक सनातनी आपका कायल है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा पूरे प्रदेश में जा रही है और जिस प्रकार से लोगों का यात्रा को आशीर्वाद मिल रहा है प्यार मिल रहा है जिससे हमें पूर्ण विश्वास है कि हम दो तिहाई से भी अधिक सिम जीत रहे हैं।
सिरोंज लटेरी से विधायक भाजपा प्रत्याशी उमाकांत शर्मा ने भी अपने उद्बोधन की शुरुआत असम से करते हुए कहा कि जो बांग्लादेशी घुसपैठिये रोहिंग्या असम में अवैध तरीके से घुस आए थे। उन अवैध घुसपैठियों को भागने वाले खदेड़ने वाले युग पुरुष, असम के शेर, मुख्यमंत्री हेमंता विश्वकर्मा जी को पूरा देश नमन कर रहा है और मैं भी उनको नमन करता हूं। उमाकांत जी ने आगे बोलते हुए कहा कि अभी तो इन्हें सिर्फ असम से खदेड़ा गया है। भाजपा की सत्ता पूरे देश में पूरे बहुमत से जब आएगी तो इन्हें हम पूरे देश से खदेड़ कर ही रहेंगे । यही हाल करोड़ों सनातनियों को कीड़ा मकोड़ा खाने वालों के साथ भी करना है।
उन्हें आप और हम सब ने मिलकर अपने वोट की ताकत से सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना है और उनके घर बैठना है। श्री शर्मा जी ने आगे बोलते हुए कहा कि बीजेपी कभी किसी विदेशी को प्रधानमंत्री नहीं बनने देगी पूरे प्रदेश में और देश में एक बार फिर कमल के लगा और भाजपा की सरकार बनेगी। सभा समाप्त होने के बाद सिरोंज में अतिथियों के द्वारा रोड शो भी निकल गया। रोड शो के दौरान सड़क पर मौजूद सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता ने रथ पर सवार अतिथियों का वीडियो ने डीजे की धुन पर ढोल नगाड़े बजाकर फूलों से स्वागत किया।










0 Comments