श्री तोमर ने 7 करोड से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन...
उपनगर ग्वालियर की तस्वीर बदल रही है : ऊर्जा मंत्री
ग्वालियर। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर में विकास की सौगातें देते हुए 7 करोड से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इस शुभवसर पर उन्होंने कहा कि उपनगर ग्वालियर की तस्वीर बदल रही है। विकास कार्य तो तेजी से कराये ही जा रहे हैं, परंतु अब हमें ग्वालियर को औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित करना है। जिससे हमारे शहर के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलें। ग्वालियर औद्योगिक नगरी बने इसके लिए केन्द्र व राज्य सरकारें प्रयासरत हैं। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने वार्ड 5 में 3 करोड 34 लाख रूपये की लागत से सागरताल के सौंदर्यीकरण का भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर का सबसे एतिहासिक पर्यटन स्थल की दृष्टि से सागरताल को विकसित किया जा रहा है। जिसमें सागरताल के पानी को खाली कर साफ पानी भरने के साथ पार्क, पेवर ब्लॉक, सीसीटीवी कैमरे, फसाड लाइट, सागरताल की दीवाल, फुब्बारे, धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार के साथ अन्य कार्य कराये जाएगें। जिससे सागरताल आमजन के लिए रमणिक स्थल बनेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य व विद्युत के कार्य क्षेत्र में तत्परता से कराये जा रहे हैं। जिससे आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। आमजन को मूलभूत सुविधायें मिले इसके लिए मैं तत्पर रहता हूॅं। उपनगर ग्वालियर में विकास की गाथा लिखी जा रही है।
अंतरर्राजीय बस स्टेंड, खेल गांव, एलिवेटेड रोड, रेलवे स्टेशन, पार्कों का जीर्णोद्धार, सीएम राइज स्कूल आदि बडे-बडे कार्य भी किये जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने वार्ड 3 में 196 लाख 28 हजार रूपये की लागत से संत कृपाल आश्रम से कोटेश्वर मंदिर तक डामरीकरण के निर्माण कार्य, 4 लाख 27 हजार रूपये की लागत से संतकृपाल आश्रम रोड प्रवेश द्वार के निर्माण कार्य, 84 लाख 28 हजार रूपये की लागत से संत कृपाल आश्रम रोड पर नाला निर्माण कार्य एवं वार्ड 4 में 5 लाख 17 हजार रूपये की लागत से मोहिते गार्डन के पास नाले से मनोज राठौर के मकान तक सीसी रोड के निर्माण कार्य एवं 62 लाख रूपये की लागत से पुराने वार्ड ऑफिस से बारह बीघा से चौबीस बीघा होते हुए मुख्यमार्ग तक डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन किया।
इसके साथ ही वार्ड 5 में 01 लाख 16 हजार रूपये की लागत से जलालपुर चौराहा रामचेरे बाबा के पास मरघट में टीनशेड के निर्माण कार्य एवं मोतीझील स्थित शिवाजी नगर की विभिन्न गलियों में 39 लाख 30 हजार रूपये की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के अवसर पर संत कृपाल सिंह, अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रयाग तोमर, बृजमोहन शर्मा, आकाश श्रीवास्तव सहित पार्षद मंजू दिग्विजय राजपूत, महेन्द्र आर्य सहित, जगत सिंह कौरव, धर्मवीर राठौर, व्हीवल सेंगर, मीना संचान, शिवसिंह यादव, धीरू यादव, चंदू सेन, शशी शर्मा सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 Comments