G.NEWS 24 : कुछ लोग हैं जो सनातनी होने का ढोंग तो करते हैं और उसी सनातन को गाली भी देते हैं : CM शिवराज

सनातन हमें वसुदेव कुटुंबकम की भावना के साथ रहने का मार्ग दिखाता है...

कुछ लोग हैं जो सनातनी होने का ढोंग तो करते हैं और उसी सनातन को गाली भी देते हैं : CM शिवराज

गंजबासौदा। मुख्य अतिथि के रुप मे बोलते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण की शुरुआत सभी को गणेश चतुर्थी और पर्यूषण पर्व की शुभकामनाएं देकर करते हुए कहा कि जिस प्रकार जैन धर्म में जियो और जीने की शिक्षा देता है इस प्रकार सनातन हमें वसुदेव कुटुंबकम की भावना के साथ रहने का मार्ग दिखाता है। सनातनी हमेशा ही पूरे विश्व को अपना परिवार मानते हैं लेकिन कुछ लोग हैं जो सनातनी होने का ढोंग तो करते हैं और उसी सनातन को गाली भी देते हैं मैं बात कर रहा हूं कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की जो हनुमान चालीसा पाढ़ करके और श्री रामचरितमानस का पाठ करके अपने आप को सनातनी होने का ढोंग करती है लेकिन उसी के सहयोगी दल इसी सनातन को गाली देते हैं तब मैडम सोनिया और उनके सभी सहयोगी दल मुंह पर उंगली बैठकर के बैठ जाते हैं। गाली देने वालों के खिलाफ इनका कोई रिएक्शन नहीं आता है। मेरे भाइयों बहनों ऐसे गाली वाज लोगों को आप सभी ने सबक सिखाना है और ये सबक आपको अपने वोट की ताकत से सिखाना है वोटिंग करते समय आपको केवल भाजपा का कमल निशान ध्यान रखना है और कमल निशान के सामने वाला बटन दबाना है। 

जब आप अपनी ताकत का इस्तेमाल करेंगे तो ये खुद ही सत्ता से बाहर हो जाएंगे और चुपचाप घर बैठ जाएंगे फिर इन में सनातन को गाली देने का साहस ही नहीं रहेगा। मेरी लाडली बहनों आपने जो मुझे राखी का धागा बांधा है मैं उसकी कसम खाकर कहता हूं कि कभी भी आपकी आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा । मेरे प्रदेशवासियों यदि आपके लिए मुझे मरना भी पड़ा तो पीछे नहीं हटूंगा । श्री चौहान ने कांग्रेस को लल कारते हुए कहा कि सुन लो कांग्रेस वालों तुमसे जब प्रदेश की जनता बिजली पानी सड़क जैसे छोटे-छोटे कामों को लेकर पैसे की मांग करती थी तो तुम रोना रो देते थे कि पैसा नहीं है। जनता के काम करने के लिए जनता की मदद करने के लिए अगर तुम्हारे पास पैसा नहीं था तो तुम सत्ता में क्यों बैठे थे । तुम्हारी इसी बाद नियति के चलते तुम्हें जनता ने सत्ता से बाहर कर दिया। मेरे प्रदेश वीडियो आज मैं छाती ठोक के कहता हूं कि मैं अपने प्रदेश की तरक्की के लिए हर वह प्रयास करूंगा जो जरूरी है। प्रदेश के विकास कार्यों के लिए पैसे की कमी नहीं आने दूंगा। प्रदेश का विकास विकास तो हो ही रहा है मैं लगातार यह भी प्रयास कर रहा हूं कि मेरे भांजे-भांजियों बहनों बुजुर्गों के लिए भी हर तरह की मदद करने को तैयार हूं आपकी आंखों में   कभी आंसू नहीं आने दूंगा। 

पहले मेरे मन में विचार आया कि मेरे प्रदेश की करोड़ों बहाने मुझे भैया रहती हैं तो भाई होने के नाते मेरा भी कुछ फर्ज बनता है कि मैं कुछ करूं जिससे मेरी बहनों के चेहरे पर मुस्कान आए इसलिए मैंने यह लाडली बहन चालू की और आज मुझे यह बताते बहुत खुशी हो रही है कि मुझे ज्यादा भाग्यशाली दुनिया में शायद ही कोई भाई होगा जिसकी 1 करोड़ 32 लाख लाख बहने होगी। और मुझे खुशी है कि मैं इन बहनों के लिए कुछ कर पा रहा हूं 1 हजार रुपए से शुरुआत करने के बाद आगे चलकर यह 3000 तक कर दूंगा।इनको पूरी तरह आत्मनिर्भर बनाने के लिए मेरा प्रयास रहेगा कि इन बहनों की आमदनी 10000 तक पहुंचे। इसकी व्यवस्था के लिए भी मैं अभी विचार विमर्श कर रहा हूं और यह कैसे हो सकती है और कहां से हो सकती है इस पर मंथन जारी है।

  मैं एक बात और कहना चाहता हूं आपसे कि जिन बहनों के पक्के घर नहीं है उन ग्रामीण बहनों को पक्के घर दूंगा इसके लिए हमने मुख्यमंत्री लाडली बहन आवास योजना बना दी है और उसके फार्म भरवाना भी चालू कर दिए हैं हम ऐसे लोगों को भी कर देंगे जिनका नाम पीएम आवास योजना में छूट गया था। हम लाडली बहनों को और उज्जवला कनेक्शन धारी बहनों को गैस सिलेंडर भी 450 रुपए में देंगे और जिनके बिजली बिल बड़ा हुआ है उनका बिल भी काम करेंगे। हम किसान और गरीबों की जिंदगी का स्तर सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी जी और हम दोनों ही प्रयास कर रहे हैं इसके लिए किसानों के हित में किसान निधि फसल बीमा आदि जैसी तमाम योजनाएं चला रहे हैं। श्री चौहान ने कहा कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं क्या कांग्रेस यह सब नहीं कर सकती थी बिल्कुल कर सकती थी लेकिन उसकी नियति में कोर्ट था इसलिए उसने इस प्रकार की योजनाएं नहीं बनाई। अरे कांग्रेसियों तुम्हारी तो नियति में ही कोर्ट था इसीलिए तुमने उच्च शिक्षा को अंग्रेजी माध्यम में लागू किया इंजीनियर और डॉक्टर केवल पैसे वालों के बच्चे बच्चियों ही बने इसके लिए तुमने इसका माध्यम अंग्रेजी रखा। किसान और गरीबों के बच्चे अनपढ़ रह जाएं यही तुम्हारी योजना थी। 

लेकिन मैं अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई अंग्रेजी में करवाने के लिए पहल की। इससे अब गरीब और किसान के बेटे बेटियां भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे और डॉक्टर इंजीनियर बन पाएंगे। मेरे प्यारे भांजे भांजियो खूब मन लगाकर पढ़ो फीस की चिंता मत करना फीस तुम्हारा ये मामा भर देगा इसके इंतजाम में मैं लगातार लगा हुआ हूं। कांग्रेसियों की नियत में तो इतना खोट है कि जब बे केवल 15 महीने के लिए सत्ता में आए तो उन्होंने ने हमारी तमाम योजनाएं बंद कर दी । लेकिन जैसे ही जनता को इनकी नियति का पता चला तो जनता ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। कमलनाथ जी ने जिन योजनाओं को बंद किया था उनको हमने दुबारा से चालू कर दिया। हमने केवल पुरानी ही योजनाओं को चालू नहीं किया बल्कि कुछ नई योजनाएं भी लेकर आए जिनका लाभ आप लोगों को मिल रहा है। मैं एक बात आपसे फिर कहना चाहता हूं इसे अच्छे से मन में बिठा लो कि ये कांग्रेसी फिर आएंगे, आपसे झूठे वादे करेंगे, कसमें खाएंगे और जैसे ही सत्ता में आएंगे सब भूल जाएंगे। इसलिए इनके बहकावे में मत आना केवल केवल कमल निशान वाला ही बटन दबाना। 

सभा के दौरान राकेश सिंह, रविंद्र सिंह चौहान, हरि सिंह सप्रे, राकेश सिंह जादौन, गोविंद पटेल, प्रमोद शर्मा, श्यामलाल पंथी, दौलत राम, नेमीचंद जैन, मधुलिका सज्जन अग्रवाल, निर्वेश मीना, देवेंद्र रघुवंशी आदि शाहिद स्थानीय पदाधिकारी कार्यकर्ता और स्थानीय जन मौजूद रहे। सभा के अंत में मुख्यमंत्री द्वारा 20 से अधिक लोगों को बीजेपी का अंग वस्त्र पहनकर उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई।

Reactions

Post a Comment

0 Comments