अधिकारियों को दिए निर्देश...
महापौर ने लोकमंत्रणा कर सुनी आमजनों की समस्याएं
ग्वालियर। महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने आज गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय में लोकमंत्रणा कर आमजनों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय में समस्या निराकरण करने के निर्देश दिए। सिटी सेंटर स्थित नगर निगम मुख्यालय में आयोजित लोकमंत्रणा कार्यक्रम के दौरान महल गांव स्थित प्रधानमंत्री आवास परिषद मे रह रहे निवासियों द्वारा एक आवेदन देकर आग्रह किया कि हमारे द्वारा नगर निगम को मेन्टीनेन्स शुल्क दिया जा रहा है।
लेकिन वहां सुरक्षा की दृष्टि से काफी समस्या है। दीवार पर लोहे की तार फेंसिंग एवं सीसी टीवी केमरे लगवाने की कृपा करें। जिसको सम्बंधित अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिये गये। कम्पू निवासी सीमा कुषवाह द्वारा बड के पेड को कटवाने का आग्रह किया गया। इसके साथ ही जिन्सी नाला नंबर 2 मंे शहीद हरि सिंह की गली मंे अवैध छज्जा बनाने की षिकायत की गयी।
इसके साथ ही बडी संख्या मंे शहर के नागरिकों ने सड़क, सीवर, पेयजल, विद्युत आदि सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर अपने आवेदन दिए तथा समस्या निराकरण कराने का आग्रह किया। लोकमंत्रणा के दौरान विधायक प्रतिनिधि कृष्ण राव दीक्षित, मेयर इन काउंसिल की सदस्य आशा सुरेंद्र चैहान, अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव सहित अन्य सभी संबंधित विभाग अधिकारी उपस्थित रहे। लोकमंत्रणा के दौरान महापौर डाॅ शोभा सतीष सिंह सिकरवार द्वारा नगर निगम मे केमिस्ट के पद पर नवनियुक्त विकास सिंह को नियुक्ति पत्र सौंपा।
0 Comments