G News 24 : बच्चे के अपहरण की शिकायत लेकर थाने पहुंचे पिता को SI ने मारा चांटा

 झूठी रिपोर्ट लिखवाने की बात कहते हुए हड़काया ...

बच्चे के अपहरण की शिकायत लेकर थाने पहुंचे  पिता को SI ने मारा चांटा 

शिवपुरी। भौंती थाना पुलिस ने अपहृत हुए एक बच्चे को जयपुर से ढूंढ निकाला, लेकिन मुहार से अपहृत हुए एक अन्य बच्चे की एफआइआर लिखने से ही मना कर दिया। इतना ही नहीं उसकी शिकायत करने गए पिता को थाने के एसआइ ने थप्पड़ भी जड़ दिए। ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह बमेरा चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। दिन भर सड़क पर बबाल मचता रहा। पुलिस अधीक्षक ने एसआइ को लाइन अटैच कर दिया, तब ग्रामीण सड़क से हटे। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी कायम कर जांच शुरू कर दी है।

सोमवार को ओमकार आदिवासी के बेटे का गांव के अभिषेक जाटव और धमेंद्र जाटव से झगड़ा हो गया था। अभिषेक व धर्मेंद्र ने उसकी मारपीट कर दी। ओमकार के बेटे ने मेला देखने गए चाचा जालिम आदिवासी को फोन लगाकर मामले की जानकारी दी। जालिम सिंह मेले से लौट कर आया और सात साल के बेटे आशिक को खेत पर पर बने घर पर छोड़ गया। वह जाटव समाज के लोगों से बातचीत करने चला गया। फोन लगाकर अभिषेक व धर्मेन्द्र को बुलाया और उन्हें थाने ले गया।

रात में पुलिस ने एफआइआर करने से मना कर दिया। पुलिस ने कहा कि सुबह आना तब कार्रवाई होगी। जालिम सिंह व उसके स्वजनों का आरोप है कि पुलिस ने धर्मेंद्र व अभिषेक जाटव को छोड़ दिया। मंगलवार की सुबह उन्होंने आरोपितों के खिलाफ एफआइआर कराई। वह लौट कर गांव आने लगे तभी पत्नी ने फोन करके बताया कि बेटा आशिक घर से गायब है। उसका रात भर से कोई पता नहीं है। उसकी तलाश कर ली उसका कहीं कोई सुराग नहीं चला है।

जालिम एक बार फिर थाने पहुंच गया। बेटे की गुमशुदगी की बात पुलिस को बताई। अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए एफआइआर दर्ज करने की बात कही। थाने पर मौजूद एसआइ पृथ्वीपाल ने गालियां देते हुए उसमें चांटा मार दिया। उसने कहा कि झूठी एफआइआर करवाने चले आते हैं। पुलिस इसके बाद गांव पहुंची और पड़ताल कर गुमशुदगी दर्ज कर ली।दो दिन बाद भी बुधवार की सुबह तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा, तो आदिवासियों ने बमेरा तिराहे पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने मामले की गंभीरता को समझते हए फरियादी को चांटा मारने वाले एसआइ को लाइन अटैच कर दिया है।

जालिम सिंह का आरोप है कि जब सोमवार-मंगलवार की रात वह आरोपितों को लेकर थाने पहुंचे थे तब पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था। जालिम के अनुसार वह एफआईआर के लिए भौंती ही रूका रहा। संभवत: इसी के चलते आरोपितों ने रात में प्लानिंग करके उसके बेटे का अपहरण किया है, ताकि वह मुझ पर दबाब बना सकें। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments