G News 24 :बेचने के इरादे से सात महीने के बच्चे को अगवा कर ले गई थी महिला

 पुलिस ने जयपुर से बच्चा बरामद किया...

बेचने के इरादे से सात महीने के बच्चे को अगवा कर ले गई थी महिला

शिवपुरी । शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव से एक महिला के सात माह के बच्चे को चुराने वाली आरोपी महिला दयावती लोधी को पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार महिला के पास से सात माह का बच्चा भी बरामद किया गया है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से और मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त महिला तक पहुुंची और उसे जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार महिला दयावती लोधी ने बताया है कि वह उक्त बच्चे को बेचने के उद्देश्य से अपहरण करके लाई थी। बीते 27 अगस्त को मनपुरा गांव से आरोपी महिला ने अपनी बातों में उलझाकर आरती पत्नी अर्जुन केवट का सात साल का बच्चा चुरा लिया था और इस बच्चे को लेकर फरार हो गई थी। पुलिस ने बताया कि इस बच्चा चोरी जाने की इस वारदात के बाद आरोपियों पर दस हजार रुपए का ईनाम एसपी ने घोषित किया था। इस वारदात में शामिल महिला का पुत्र छोटू उर्फ सुनील लोधी भी शामिल रहा है। यह अभी फरार है।

भौंती के धुवाई गांव की रहने वाली महिला

आरोपी महिला दयावती लोधी ग्राम धुवाई थाना भौंती जिला शिवपुरी की रहने वाली बताई गई है। इस बच्चे को चुराकर महिला बेचने की फिराक में थी। आरोपी महिला के साथ इसका एक आरोपी साथी भी इस वारदात में शामिल था जो अभी फरार है। इसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपी महिला पर मानव दुर्व्यवहार अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

मुखबिर की सूचना पर पकड़ी गई 

एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि जांच के दौरान एक मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम धुवाई थाना भौंती की महिला दयावती लोधी इस वारदात को सकती है। इस सूचना पर मोबाईल लोकेशन के आधार पर इस महिला की तलाश की गई। जयपुर में महिला की लोकेशन ट्रेस होने के बाद वहां के जगतपुरा खाटू श्याम कालौनी नंबर 7 से आरोपी महिला दयावती लोधी पत्नी रामेश्वर उम्र 45 साल निवासी ग्राम धुवाई थाना भौंती को पकड़ा और कब्जे से बच्चे को बरामद किया गया।अगवा कर ले गई थी महिला, जयपुर से पकड़ी गई



Reactions

Post a Comment

0 Comments