तीन बार प्रयास कर कोटेश्वर मंदिर के पीछे चंदन नगर क्षेत्र में…
निगम के दमकल अमले एवं रेस्क्यू दल ने निकाला युवक का शव
रात्रि लगभग 8 बजे पुलिस बल द्वारा कुए पर डले जाल पर ताला लगाकर सुबह पुनः प्रयास करने को कहा गया। इसके पश्चात रात्रि लगभग 9 बजे सीएसपी संदीप मालवीय के निर्देश पर पुनः होम गार्ड के साथ नगर निगम के दल द्वारा पुनः सर्चिंग की गई तथा रात्रि लगभग 12 बजकर 10 मिनट पर पुलिस द्वारा पुनः कुए पर ताला डालते हुए सुबह प्रयास करने के निर्देश दिए गए। इसके उपरांत प्रातः 9 बजे पुनः निगम की दो टीमों द्वारा प्रयास किए गए और लगभग 11 बजे देवेन्द्र भदौरिया उम्र 32 वर्ष का शव निकालकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। नगर निगम दमकल विभाग द्वारा लगातार एवं त्वरित किए गए प्रयासों को लेकर क्षेत्रीय पार्षद शकील मंसूरी द्वारा दमकल कर्मचारियों के प्रयास की सराहना की गई।
0 Comments