G News 24 :निगम के दमकल अमले एवं रेस्क्यू दल ने निकाला युवक का शव

तीन बार प्रयास कर कोटेश्वर मंदिर के पीछे चंदन नगर क्षेत्र में…

निगम के दमकल अमले एवं रेस्क्यू दल ने निकाला युवक का शव


ग्वालियर। नगर निगम के दमकल अमले एवं रेस्क्यू दल द्वारा तीन बार प्रयास कर कोटेश्वर मंदिर के पीछे चंदन नगर क्षेत्र में कुए में गिरे युवक के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी फायर ब्रिगेड डॉ. अतिबल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 14 जून को सांय 5ः30 पर स्थानीय नागरिकों से सूचना मिली कि कोटेश्वर मंदिर के पीछे काली माता मंदिर के पास एक कुए में युवक गिर गया है। दमकल विभाग के सुनील कुशवाह के साथ कर्मचारी मौके पर पहंुचे तथा सांय 6ः35 पर पुलिस द्वारा भी उक्त घटना की सूचना दी गई। जिस पर आनंद नगर क्षेत्र की गाडी भी रेस्क्यू दल के साथ मौके पर भेजी गई और युवक को निकालने के प्रयास किए गए। 

रात्रि लगभग 8 बजे पुलिस बल द्वारा कुए पर डले जाल पर ताला लगाकर सुबह पुनः प्रयास करने को कहा गया। इसके पश्चात रात्रि लगभग 9 बजे सीएसपी संदीप मालवीय के निर्देश पर पुनः होम गार्ड के साथ नगर निगम के दल द्वारा  पुनः सर्चिंग की गई तथा रात्रि लगभग 12 बजकर 10 मिनट पर पुलिस द्वारा पुनः कुए पर ताला डालते हुए सुबह प्रयास करने के निर्देश दिए गए। इसके उपरांत प्रातः 9 बजे पुनः निगम की दो टीमों द्वारा प्रयास किए गए और लगभग 11 बजे देवेन्द्र भदौरिया उम्र 32 वर्ष का शव निकालकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। नगर निगम दमकल विभाग द्वारा लगातार एवं त्वरित किए गए प्रयासों को लेकर क्षेत्रीय पार्षद शकील मंसूरी द्वारा दमकल कर्मचारियों के प्रयास की सराहना की गई।

Reactions

Post a Comment

0 Comments