G News 24 :केसी राजपुरिया समाज के वंचितों को न्याय दिलाने के लिए हुए सम्मानित

 कोली/कोरी समाज का सामाजिक समरता एवं प्रतिभा सम्मान समारोह ...

केसी राजपुरिया समाज के वंचितों को न्याय दिलाने के लिए हुए सम्मानित

ग्वालियर। कोली/कोरी समाज सामाजिक समरता एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सोना गार्डन हज़ीरा पर आयोजित किया गया जिसमें सुरभि एक्सप्रेस न्यूज़ पेपर संपादक केसी राजपुरिया को पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य व निर्भीकता से अपनी कलम के जरिए समाज के वंचित वर्ग की समस्याओं को अपने लोकप्रिय अखबार के जरिए उठाकर निराकृत कराने के लिए सम्मानित किया गया।

 चार शहर का नाका हज़ीरा स्तिथ सोना गार्डन में भव्यता से सम्मान समाहरोह आयोजित किया गया जिसमें समाज बंधुओं, महिलाओं, पत्रकारों व छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम राजनीति से अलग हटकर था और सिर्फ समाज का था जिसमे किसी नेता या मंत्री को नहीं बल्कि समाज के बरिष्ठ लोगों को आमंत्रित और मुख्य अतिथि बनाया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड कैप्टन रामसिया शाक्य थे। कक्षा 5 से 12 के छात्र छात्राओं को अच्छे नम्बर लाने पर सम्मानित किया गया। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments