G News 24 :बदलते ग्वालियर में सभी का सहयोग जरूरी:ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने  3 करोड़ 42 लाख रूपये की लागत के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन...

बदलते ग्वालियर में सभी का सहयोग जरूरी:ऊर्जा मंत्री श्री तोमर 

ग्वालियर l  प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर में विकास कार्यों के भूमि पूजन के अवसर पर कहा कि ग्वालियर बदल रहा है, ग्वालियर में नया एयरपोर्ट बनाया जा रहा है, रेलवे स्टेशन भव्य और सुंदर बनाया जा रहा है। इसके साथ ही एलिवेटड रोड का निर्माण चल रहा है। साथ ही बस स्टेंड, दिव्यांग खेल स्टेडियम आदि विकास कार्य किए जा रहे हैं तथा रोडों का जाल बिछाया जा रहा है। इन सभी विकास कार्यों से ग्वालियर की सीरत व सूरत बदल रही है और इस बदलते ग्वालियर में आप सभी का सहयोग जरूरी है। 

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत सभी बहनों के खातों में एक-एक हजार रूपये आ गए हैं। इसको बढ़ाकर तीन हजार रूपए किया जाएगा। अब लाडली बहना की उम्र 21 वर्ष कर दी गई है, जिसके फार्म शीघ्र ही भरवाये जाएगें। साथ ही वृद्धा व कल्याणी पेंशन भी एक हजार रूपए की जा रही है।

उन्होंने कहा कि उपनगर ग्वालियर में स्वास्थ्य, शिक्षा, सडकें, नाला, पार्क आदि का कार्य तेजी से कराया गया जा रहा है। सिविल अस्पताल हजीरा में प्रतिदिन लगभग एक हजार से ज्यादा मरीज दिखाने आ रहे हैं। शीघ्र ही सीएसआर मद से सीटी स्कैन एवं सोनोग्राफी मशीन लग जाएगी। इसके साथ ही पटेल विद्यालय एवं कन्या विद्यालय फोर्ट रोड सीएम राइज स्कूल बनने से गरीब के बेटा-बेटी को भी प्राइवेट स्कूल से बेहतर शिक्षा मिलेगी। इसके साथ ही मनोरांनालय पार्क का सौंदर्यीकरण कर अत्याधुनिक बनाया है। इसके साथ ही सागरताल एवं जनकताल का सौंदर्यीकरण कर भव्य पर्यटन स्थल बनाया जाएगा।  

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने वार्ड 17 में 83 लाख 58 हजार रूपये की जागत से कायाकल्प परियोजना के अंतर्गत स्टेट बैंक चौराहा से आरामिल रेलवे की पट्टी तक डामरीकरण निर्माण कार्य, साथ ही 84 लाख 69 हजार रूपये की लागत से चमडा मिल रोड पर सीसी नाला निर्माण कार्य तथा वार्ड 33 में 98 लाख 79 हजार रूपये की लागत से कायाकल्प योजना अंतर्गत नौगजा पुलिस चैकी से मरीमाता रेलवे क्रॉसिंग तक डामरीकरण कार्य एवं वार्ड क्रमांक 5 में 75 लाख रूपये की लागत से मानपुर प्रधानमंत्री आवास योजना के पास संजीवनी क्लीकिन का भूमि पूजन किया।  

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र तोमर, आकाश श्रीवास्तव, प्रयाग तोमर, पार्षद  महेन्द्र आर्य,  विवेक सोनू त्रिपाठी सहित महेश गौतम, दिनेश सिकरवार, सुरेन्द्र चैहान, जगराम कुशवाह, मनोज सिकरवार, चंदू सेन, भगत सिंह कन्नोजिया सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Reactions

Post a Comment

0 Comments