G News 24:मुरार सदर बाजर में अभियान चलाकर हटाया अतिक्रमण

 निगम के मदाखलत अमले ने…

मुरार सदर बाजर में अभियान चलाकर हटाया अतिक्रमण 

ग्वालियर l नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात के लिए निरंतर कार्रवाई कर अस्थाई अतिक्रमण हटाया जा रहा है तथा गंदगी एवं अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई भी की जा रही है।नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के निर्देशन में नगर निगम द्वारा निरंतर आमनागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुगम व व्यवस्थित यातायात के लिए कार्रवाई कर रहा है। जिसके तहत आज मुरार सदर बाजार में अभियान चलाकर यातायात को सुगम बनाया गया तथा सामान जप्त कर दुकानदारांे को पुनः अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी। कार्यवाही के दौरान मदाखलत के दो ट्रक भरकर सामान जप्त किया गया।

मदाखलत अमले द्वारा मुरार सदर बाजार क्षेत्र एवं सिंहपुर रोड पर कार्यवाहीं करते हुए यातायात को बाधित कर दुकानों के बाहर अस्थाई अतिक्रमण कर सामान रखने एवं मुख्य मार्ग पर रोड पार व्यापार करने वाले हाथठेला और अस्थाई गुमटियों को हटाने की कार्यवाही और चालान की कार्यवाही  की गई।गंदगी फैलाने पर जुर्माना और सिंगल उसे प्लास्टिक को भी जप्त किया गया।  कार्यवाही के दौरान डीएसपी विक्रम कनपुरिया, मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र चौहान, किशोर चौहान सहित मदाखलत अमला मौजूद रहा ।  

नवीन एक हजार बिस्तर अस्पताल जिला खेल परिसर के सामने से अतिक्रमण हटवाया

नवीन एक हजार बिस्तर अस्पताल जिला खेल परिसर के सामने आमखो रोड लश्कर ग्वालियर पर खड़े हाथ ठेलो एव अन्य अस्थाई अतिक्रमण को पुलिस बल एव ट्रेफ़िक पुलिस एव मदाखलत दल (दक्षिण/ग्वालियर विधानसभा/ग्वालियर ग्रामीण) द्वारा हटवाया गया उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी थाना-कम्पू दीपक यादव  यातायात थाना प्रभारी कम्पू-थाना अभिषेक रघुवन्शी , मदाखलत निरीक्षक श्रीकान्त सेन सहित थाना-कम्पू का पुलिस बल, ट्रेफ़िक पुलिस एव मदाखलत दल  (दक्षिण/ग्वालियर विधानसभा/ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा) उक्त कार्यवाही मे मौजूद रहा l



Reactions

Post a Comment

0 Comments