G News 24:नियम कोई तोड़ रहा है और ई -चालान उनके घर पहुंच रहे हैं नाम से गाड़ी है

 वाहनों पर फर्जी नंबर लगाकर घूमने वाले असामाजिक तत्व लोगों के बन रहे हैं  मुसीबत !

नियम कोई तोड़ रहा है और ई -चालान उनके घर पहुंच रहे हैं  नाम से गाड़ी है 

ग्वालियर l  शहर के अंदर दुपहिया वाहन नंबर के साथ छेड़-छाड़  कर ट्रैफिक के नियमो की धज्जिया उड़ने में लगे है और बेचारे सीधे साधे लोग जिनके नाम से गाड़ी है उनके नाम पर इ चालान भेजे जा रहे है l शनिवार को जनशक्ति वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय पर फरियादी ने फ़ोन कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणेश सिंह भदौरिया का नंबर माँगा उसके बाद श्री भदौरिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी ली और उसके बाद इसकी सुचना सम्बंधित अधिकारी को फ़ोन लगाकर दी l 

उन्होंने बताया कि फरियादी की गाड़ी का नंबर कोई और व्यक्ति यूज़ कर रहा है और चालान फरियादी नाम पर आ रहा है उसके बाद छानबीन करने पर बहुत ही चौंकाने वाली बात निकल कर आयी जिसकी सम्पूर्ण  इस प्रकार है  l MP07MS3254 -मालिक विशनदयाल सिंघल गाड़ी का रंग लाल है जबकि चालान की हुई गाड़ी का रंग कला है और उस पर पीछे बम्फर पर बड़े अक्षर में "ा" लिखा हुआ  है l फरियादी द्वारा महाराजपुरा थाने  में शिकायत  03.03.2023 की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई नतीजन दूसरा चालान घर पर आ गया l 

Comments