G.News 24 : पुलिस द्वारा पुलवामा विरांंगना के साथ पुलिस बर्बरता का उठाया मुद्दा

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के समक्ष…

पुलिस द्वारा पुलवामा विरांंगना के साथ पुलिस बर्बरता का उठाया मुद्दा

ग्वालियर l कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियरस वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पिछले 8 सालों से लगातार विभिन्न शांति पुर्ण धरना प्रदर्शन के जरिए व केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सुरक्षा बलों के भलाई संबंधित मुद्दों को केंद्रीय सरकार के समक्ष संज्ञान लाया गया है l बीएसएफ अकादमी टेकनपुर ग्वालियर में आयोजित सहायक कमांडेंट दीक्षांत परेड समारोह में शामिल होने के लिए अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा को आमंत्रित किया गया जोकि एसोसिएशन के लिए सम्मान की बात। 

इस विशेष परेड के अवसर पर केंद्रिय गृह राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक द्वारा सलामी ली गई। इस भव्य समारोह में भारत के सबसे बड़े शांति रक्षक बल सीआरपीएफ व पहली रक्षा पंक्ति फोर्स बीएसएफ की कमान कर रहे l इस अवसर पर अपने उद्वोधन में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री द्वारा 1971 के पाक बांग्ला युद्ध के दौरान बीएसएफ जवानों के शौर्य की तारीफ की गई। डीजी एस.एल.थाउसेन आईपीएस के अलावा अपर महानिदेशक प्रणव मोहंती, एम पी गुप्ता, राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे l 

कॉनफैडरेसन महासचिव रणबीर सिंह, अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा व जिला ग्वालियर अध्यक्ष एवं भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ संयोजक सुरेन्द्र सिंह यादव आदि ने गृह राज्यमंत्री से मुलाकात के दौरान अर्धसैनिक परिवारों के कल्याणकारी मुद्दों पर चर्चा करने के अलावा पुलवामा शहीद रोहतास लांबा की पत्नी वीरांगना श्रीमती मंजू जाट के साथ राजस्थान पुलिस प्रशासन द्वारा जयपुर में की गई बर्बरता का मामला उठाया ये ना केवल पुलवामा शहीदों का बल्कि पुरे राष्ट्र का अपमान है। गृह राज्यमंत्री द्वारा इस संबंध में आश्वासन दिया कि शहीद परिवार के साथ न्याय किया जाएगा साथ ही पूर्व अर्ध सैनिकों के प्रतिनिधि मण्डल को बातचीत के लिए नॉर्थ ब्लॉक गृह मंत्रालय में आमंत्रित किया गया।

Comments