G News 24 : वूमेंस ऑवर, महिलाओं द्वारा, महिलाओं के लिए एक सत्र का हुआ आयोजन

 कैन्सर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान ...  

वूमेंस ऑवर, महिलाओं द्वारा, महिलाओं के लिए एक सत्र का हुआ आयोजन 

ग्वालियर l सत्र का आग़ाज़, हमारी महापौर  शोभा सीकरवार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर, हमारे आधार स्तम्भों को सुमन अर्पित कर किया गया। पी.जी कॉलेज की छात्राओं ने गणेश वंदना कर गणपतिजी का आवाहन किया। तत्पश्चात, श्रीमती करुणा सक्सेना ने मंच सम्भाला और सभी माननीय अतिथियों को सभा से परिचित करवाया। मुख्य अतिथि का पदभार सम्भाला श्रीमती.शोभा सिकरवार जी ,सी.एच.एम.ओ मनीष शर्मा , ब्रह्म कुमारी सोनिका बहनजी, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ श्रीमती वीना अग्रवाल , वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शैला सप्रा , जी.डी.लड्डा , वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.अचला सहाय , श्रीमती. अर्चना श्रीवास्तव  तथा हमारे अपने डॉ.बी.आर.श्रीवास्तव । मंच पर सर्वप्रथम डॉ.बी.आर.श्रीवास्तव ने कैन्सर अवेर्नेस से जान पहचान करवाई और रूप रेखा समझाई।

उसके बाद श्री.जी.डी.लड्डा ने “समन्वित कैन्सर सुरक्षा” का कैसे जन्म हुआ और उसके अंतर्गत क्या क्या कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं, उसके बारे में अवगत करवाया जैसे कि, विद्यालयों में तक़रीबन १०,००० छात्र छात्राओं को कैन्सर से कैसे बचाव किया जाए पर मुहिम, छोटे छोटे गाँव व ज़िलों में शिविर आयोजन आदि। डॉ.अचला सहाय जी ने जन्म से लेकर मरण तक, एक महिला कैसे संघर्ष करती है और आज के वक्त में उसे कैसे समाज में मदद मुहैया करवाई जा रही है, उन्होंने बहुत ही ख़ूबसूरत तरीक़े से समझाया। श्रीमती.मीरा श्रीवास्तव जी जिन्होंने अपनी कैन्सर होने से लेकर अपनी कैन्सर पर विजय तक अपनी यात्रा सुनाई। उनके उद्दबोधन ने सिद्ध कर दिया कि जज़्बा होना चाहिए, जीत ख़ुद ब ख़ुद कदम चूमेगी। “ईलाज है ना कैन्सर का, तो ईलाज के बारे में बात करें, रोग के बारे में नहीं”, ऐसा कहना था, अगली वक़्ता ब्रह्म कुमारी सोनिका बहनजी ने। “मनोबल बढ़ाना है, तोड़ना नहीं है” ऐसा कहना था श्रीमती.शोभा सिकरवार का। उन्होंने कैन्सर अस्पताल द्वारा चलाए हुए जागरूकता अभियान का समर्थन किया और अपना सहयोग देने का वादा किया। 

११ कैन्सर योद्धाओं का सम्मान महापौर श्रीमती.शोभा सिकरवार द्वारा किया गया, उनकी सराहना की गयी अपनी हिम्मत के लिए और उन्हें प्रोत्साहित किया अपने जज़्बे को बरकरार रखने के लिए। और फिर शुरू हुआ जिसका सभी को इंतज़ार था, महिलाओं के लिए उस ख़ास सत्र। यह भार डॉ गुंजन श्रीवास्तव ने अपने कंधों पर लिया और सवालों व जवाबों के बीच वो महत्वपूर्ण कड़ी बनीं। मंच पर उपस्थित थे सीएमएचओ मनीष शर्मा , ब्रह्म कुमारी सोनिका बहन, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ श्रीमती वीना अग्रवाल , वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शैला सप्रे , स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ श्रीमती मोनिका दीवान, श्रीमती कविता सोनी , डॉ श्रीमती नीरा श्रीवास्तव तथा श्रीमती अनीता नथानी । जिन्होंने सारे सवालों के जवाब धैर्य और ज्ञान से दिया और अपने भी अनुभव साँझा किए। बहुत सी महिलाओं ने अपने छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कैन्सर से सम्बंधित सवाल करे जिन्हें उन्होंने खुल कर पूछा जो शायद नहीं तो उनके मन में ही रह जाते l

Reactions

Post a Comment

0 Comments