G.News 24 : माहराणा प्रतापनगर में हवाई फायर करने वालों का पुलिस ने निकला जुलूस

पुलिस ने किया घटना का रिक्रिएशन...

माहराणा प्रतापनगर में हवाई फायर करने वालों का पुलिस ने निकला जुलूस

ग्वालियर l शुक्रवार की दोपहर 3.15 बजे सिटीसेंटर स्थित तरण पुष्कर से वापिस अपने घर जा रही बॉक्सर बालिका को माहराणा प्रतापनगर में 3 युवकों ने रास्ता रोक कर छेड़खानी की और बॉक्सर खिलाड़ी इनकी बात नही तो इन्होने डराने के लिये हवाई फायर कर दिया। इसकी शिकायत को लेकर बॉक्सर खिलाड़ी अपने परिजनों के साथ थाने पहुंच कर शिकायत करने पर थाना झांसी पुलिस ने आईपीसी की धारा 354(घ)341, 336, 34, 11, 12 पॉक्सो एक्ट में एफआइआर दर्ज कर आरोपी युवकों को ढूढना शुरू कर दिया।

घटना का रिक्रिएशन

थाना झांसी रोड के टीआई संजीव नयन शर्मा ने बताया कि आरोपी आकाश सक्सेना, राज जादौन और मोंटी चौहान आदि को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। रविवार की दोपहर टीआई संजीव नयन शर्मा ने मामले की सच्चाई जानने के लिये पूरी घटना का रिक्रिएशन करने के निकले ही थी। थाने की गाड़ी खराब होने पर घटनास्थल पर दो आरोपी युवकों को पैदल लेकर पहुंचे तो मौके पर हवाई फायर में उपयोग को तलाश का प्रयास किया। जिसमें एक युवक को पहले ही जेल भेज दिया गया।

जनता बोली पुलिस ने गुण्डों का निकाला जुलूस

जब झांसी रोड थाने की पुलिस दोनों युवकों लेकर महाराणा प्रतापनगर पहुंची तो रानीपुरा मोहल्ले की भीड़ में मौजूद लोगों ने कहा कि इनसे सभी मोहल्ले वाले परेशान थे यह तो पुलिस ने इनका जुलूस निकाल कर बहुत अच्छा काम किया है इससे जनमानस के प्रति पुलिस अच्छी छवि बनेगी और बदमाशों पर लगाम लगेगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments