बैंक में जमा कराने आये व्यक्ति की बोलेरो गाड़ी से...
तीन लाख रूपये से भरा बैग गाड़ी से पार करने वाले दो आरोपियों गिरफ्तार
ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी, भापुसे के निर्देश पर जिले के समस्त थानों में फरार आरोपियों व नकबजनों तथा लुटेरों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि विगत दिनों थाना घाटीगांव क्षेत्र में बैंक में रूपये जमा कराने आए एक व्यक्ति की बोलेरो गाड़ी से तीन लाख रूपये नगदी से भरा बैग अज्ञात चोर चुराकर ले गये थे, उक्त चोरी की घटना के संदिग्ध व्यक्ति को दतिया में देखा गया है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान को थाना घाटीगांव पुलिस की टीम बनाकर मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घाटीगांव उनि.शैलेन्द्र सिंह गुर्जर के द्वारा थाना घाटीगांव पुलिस बल की टीम को उक्त चोरी की घटना का पर्दाफाश करने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा आसपास के सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज को चैक किया गया तो फुटेज में घटना स्थल के पास दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे। विवेचना में आये तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त संदिग्ध दतिया के रहने वाले हैं।
थाना घाटीगांव पुलिस टीम मुखबिर सूचना के आधार पर दतिया पहुंची। पुलिस टीम को दिनार रोड पर होमगार्ड कार्यालय के सामने मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध काले रंग की स्पलेण्डर मोटर साइकिल पर बैठा दिखा। उसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन घेराबंदी कर खड़ी हुई पुलिस टीम द्वारा उसे मौके पर ही धर दबोचा। संदेही से उसका नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को प्रकाश नगर, सिविल लाइन दतिया का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदेही से पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरी की घटना के संबंध में पूछने पर उसने पहले पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन बाद मे तकनीकी साक्ष्य दिखाने के बाद उसने द्वारा अपने एक अन्य साथी की मदद से घाटीगांव में बोलेरो गाड़ी से रूपयों से भरा बैग चोरी करना स्वीकार किया। उसने बताया कि बैग चोरी करने के बाद हम दोनों मोटर सायकिल से भाग गये थे। चोरी गये रूपयों के संबंध में पूछताछ करने पर पकड़े गये संदेही ने बताया कि बैग में कुल तीन लाख रूपये थे जिनकों कम दोनों ने आधा-आधा बांट लिया था।
पकड़े गये संदेही की निशादेही पर पुलिस द्वारा चोरी गये रूपयों में से 01 लाख 47 हजार तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल को जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपी से उसके साथी के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि वह अभी अपनी ससुराल प्रकाश नगर में है। पुलिस टीम द्वारा तत्काल प्रकाश नगर में दूसरे आरोपी की तलाश की गई तो वह अपनी ससुराल में मौजूद मिल गया। पूछताछ करने पर उसने भी चोरी की घटना कराना स्वीकार किया। उसके हिस्से में आये चोरी के रूपयों के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि 01 लाख रूपये ससुराल में छिपाकर रखे है तथा शेष 48 हजार रूपये बडागांव में स्थित मोगियाओं के डेरा पर छिपाकर रखे हुए है। पकडे गये दूसरे आरोपी की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा उसके हिस्से में आये 01 लाख 48 हजार रूपये जप्त किये गये। पकड़े गये आरोपियों से जिले में हुई अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। थाना घाटीगांव पुलिस द्वारा पकड़े गये उक्त दोनों आरोपियों को अप0क्र0 07/23 धारा 379 भादवि में गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये दोनों आरोपी आपस में जीजा-साले हैं।
ज्ञात हो कि फरियादी उदय सिंह गुर्जर निवासी ग्राम सिरसा ने थाना घाटीगाँव उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 09.01.2023 को मेरी बोलेरो गाड़ी में रखा काले रंग का बैग कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया बैग में तीन लाख रूपये नगद रखे हुए थे, जिन्हे मैं बैंक में जमा कराने के लिए लाया था। फरियादी ने बताया कि देवनारायण मंदिर में भागवत कथा और भण्डारे के लिए तीन लाख रूपये एकत्रित किये थे, जिन्हे वह बैंक में जमा कराने आया था लेकिन बैंक का सर्वर डाउन होने से अपना रूपयों से भरा बैग लेकर गाड़ी में इंजतार करने लगा। तभी उसके गांव के दो लड़कों में विवाद होने लगा तो वह बीच बचाव करने के लिए बैग गाड़ी में छोड़कर चला गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ थाना घाटीगांव में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कुल बरामद मशरुका- 02 लाख 95 हजार रूपये नगद, तथा घटना में प्रयुक्त स्पलेण्डर मो.साय.। थाना प्रभारी घाटीगांव शैलेंद्र सिंह, उनि राहुल सेंधव, उप निरीक्षक देवेन्द्र लोधी चौकी प्रभारी टेकनपुर, प्र.आर. अजय बहादुर, आरक्षक बदन सिंह जाट, राकेश शर्मा, रामगोपाल गुर्जर, लोकेश शर्मा, चंद्रशेखर जाट, नरेन्द्र राहुल, आरक्षक रामवरण लोधी चौकी टेकनपुर की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments