मध्य प्रदेश में इंटर्नशिप करने के लिए NMC ने दी मंजूरी

रूस ,यूक्रेन और चीन से लौटे विद्यार्थियों को...

मध्य प्रदेश में इंटर्नशिप करने के लिए NMC ने दी मंजूरी

भोपाल। रूस यूक्रेन और चीन से मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश में इंटर्नशिप करने के लिए एनएमसी ने मंजूरी दे दी है। मध्य प्रदेश के 23 सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज में विदेशों में पढ़े छात्र इंटर्नशिप कर सकेंगे। इसके लिए एनएमसी ने नियमों में बदलाव किया है। मध्य प्रदेश के प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में 7.5 फ़ीसदी सीटें इनके लिए आरक्षित की गई हैं। चीन रूस और यूक्रेन से लौटे मेडिकल के छात्र यहां इंटर्नशिप भी कर सकेंगे।

विदेशी शिक्षा लेकर आए डॉक्टरों को इंटर्नशिप की समय सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मेडिकल कॉलेज में 1 साल के लिए इन्हें 12000 प्रति माह के हिसाब से मानदेय तय किया गया है। सागर इंदौर भोपाल ग्वालियर जबलपुर रीवा शहडोल विदिशा छिंदवाड़ा शिवपुरी खंडवा दतिया और रतलाम के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा।

पीपुल्स कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज भोपाल अरबिंदो इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज इंदौर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन इंडेक्स कॉलेज इंदौर एलएन कॉलेज भोपाल चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल अमलतास मेडिकल कॉलेज देवास महावीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस भोपाल आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज भोपाल और सुख सागर मेडिकल कॉलेज जबलपुर चीन रूस और यूक्रेन के मेडिकल छात्रों को प्रवेश मिल सकेगा

Reactions

Post a Comment

0 Comments