मस्जिद वाली गली में टहलता हुआ दिखा तेंदुआ

 आधी रात को सिकंदर कंपू स्थित ...

मस्जिद वाली गली में टहलता हुआ दिखा तेंदुआ

ग्वालियर ।  शहर के सिकंदर कंपू इलाके में मंगलवार सुबह से एक CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । जिसमें एक बड़ा सा तेंदुआ गली में टहलता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। यह पूरी घटना एक घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है। रात 1.13 बजे तेंदुआ गली में आता है और ऐसे टहलता है, जैसे जंगल में घूम रहा हो। वह घरों के दरवाजों के भी नजदीक जाता है। इस दौरान गली के डॉग उस पर भौंकते हुए नजर आ रहे हैं। जब एक स्थानीय नागरिक ने खिड़की से झांक कर देखा तो उसके होश उड़ गए। एक बड़ा का तेंदुआ गली में टहल रहा था। यह देख वह दंग रह गया। इसके बाद वह घबरा गया और आसपास के लोगों ने वन विभाग को कॉल कर सूचना दी जब तक तेंदुआ जा चुका था।

करीब 1 मिनट 29 सेकंड गली में रहने के बाद वह बाहर की तरफ चला जाता है। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला है। अब यह CCTV फुटेज वायरल हो रहा है। वन विभाग के अमले ने मौके पर पहुंचकर तेंदुआ के पंजे के फोटोग्राफ्स लिए हैं। साथ ही CCTV फुटेज लेने के बाद उसकी छानबीन शुरू कर दी है।वन विभाग की टीम ने सर्चिंग शुरू कर दी है। सिकंदर कंपू इलाके के आसपास के घनी झाड़ियों वाले एरिया में सर्चिंग की जा रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments