जी-20 की अध्यक्षता संभालेगा 1 दिसंबर से सभांल रहा है भारत...
जी-20 के इवेंट में दतिया का वीर सिंह पैलेस भी हुआ शामिल
दतिया l दतिया मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के नेतृत्व में अब्बल होता जा रहा है । यही कारण है कि दतिया को हर दिन एक नई ऊंचाई मिल रही है l ऐसा ही आज भारत को जी-20 की अध्यक्षता संभालने का जिम्मा मिला है । वही इसी कार्य में इवेंट करने के लिए दतिया का सतखंडा पैलेस भी शामिल किया गया है। जी-20 की अध्यक्षता के दौरान भारत देश में 32 अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 200 बैठकर आयोजित करेगा । अगले वर्ष जी20 शिखर सम्मेलन भारत द्वारा आयोजित होगा।
17वीं G-20 शिखर सम्मेलन भारत के लिए काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि 1 दिसंबर से शुरू होने वाले एक साल के लिए G-20 की अध्यक्षता भारत करेगा। जी-20 की अध्यक्षता के दौरान, हिंदुस्तान, इंडोनेशिया और ब्राजील एक तिकड़ी होंगे। जी-20 में यह पहली बार है कि इस तिकड़ी में विकासशील देश और उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं शामिल होंगी।
G- 20 शिखर सम्मेलन में भारत, चीन और अमेरिका समेत अन्य देशों के राष्ट्र प्रमुख शामिल होंगे। इस दौरान रूस-यूक्रेन संघर्ष और इसके प्रभावों समेत वैश्विक चुनौतियों पर व्यापक विचार-विमर्श होने की उम्मीद है। इस वार्षिक सम्मेलन के समापन समारोह में इंडोनेशिया जी-20 की अध्यक्षता भारत को सौंपेगा। भारत अगले अध्यक्ष के रूप में वैश्विक हित के मुद्दों को एक बड़ी आवाज देने की कोशिश करेगा। इसके साथ ही जी-20 एजेंडा को आगे बढ़ाएगा।
0 Comments