कलाकार रचना और धर्मिता से जीवंत करेंगे वर्तमान और अतीत

रंग शिल्प कला समारोह में...

कलाकार रचना और धर्मिता से जीवंत करेंगे वर्तमान और अतीत 

ग्वालियर l रचनात्मकता के मनोविज्ञान का समय के साथ खास रिश्ता रहता है, रंग शिल्प समारोह 24 दिसंबर से 5 जनवरी 2023 दौरान कलाकार अतीत और वर्तमान को अपनी कला चेतना से जीवंत करेंगे. समारोह के प्रथम चरण में 24 दिसंबर से महिला शक्ति कला प्रदर्शनी l द्वितीय चरण में 28 दिसंबर से 1 जनवरी 23 तक सामूहिक कला प्रदर्शनी और कलाकृति रचना शिविर तथा 2 जनवरी से 5 जनवरी तक कलाकारों द्वारा रचित कलाकृतियों का विशेष प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा l कला रचना शिविर में कलाकार अपनी कृतियों की संरचना के साथ-साथ दशकों से भी मुखातिब होंगे तथा उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत करेंगे l इस प्रयास के फलस्वरूप कला में जन रूचि का विस्तार और आनंद प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होगा l 

आज  इस संबंध में नगर पालिका संग्रहालय परिसर मोती महल स्थित पार्क में संपन्न बैठक में संस्था के पदाधिकारी एवं समस्त सदस्य कलाकारों ने कला को समाज से संबद्ध करने किस दिशा में संकल्पित प्रयास करने का संकल्प दोहराया l बैठक में वरिष्ठ कलाकार सर्वश्री केपी श्रीवास्तव, धृति वर्धन गुप्त, प्रकाश बत्ती सक्सेना, चंद्रसेन जाधव,  सुभाष अरोड़ा, समिति के अध्यक्ष आलोक शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ सुनीता प्रजापति, सचिव डॉ बलवंत भदोरिया, कोषाध्यक्ष डॉक्टर ओपी माहोर, उदित वर्मा, रमन भटनागर,डॉ अर्चना तिवारी, आकांक्षा गुप्ता, प्रेमा गोहवाल, कृष्णा शाक्य सहित अन्य कलाकार सदस्यगण उपस्थित थे l 

Reactions

Post a Comment

0 Comments