रंग शिल्प कला समारोह में...
कलाकार रचना और धर्मिता से जीवंत करेंगे वर्तमान और अतीत
आज इस संबंध में नगर पालिका संग्रहालय परिसर मोती महल स्थित पार्क में संपन्न बैठक में संस्था के पदाधिकारी एवं समस्त सदस्य कलाकारों ने कला को समाज से संबद्ध करने किस दिशा में संकल्पित प्रयास करने का संकल्प दोहराया l बैठक में वरिष्ठ कलाकार सर्वश्री केपी श्रीवास्तव, धृति वर्धन गुप्त, प्रकाश बत्ती सक्सेना, चंद्रसेन जाधव, सुभाष अरोड़ा, समिति के अध्यक्ष आलोक शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ सुनीता प्रजापति, सचिव डॉ बलवंत भदोरिया, कोषाध्यक्ष डॉक्टर ओपी माहोर, उदित वर्मा, रमन भटनागर,डॉ अर्चना तिवारी, आकांक्षा गुप्ता, प्रेमा गोहवाल, कृष्णा शाक्य सहित अन्य कलाकार सदस्यगण उपस्थित थे l
0 Comments