मामा माणिकचन्द्र वाजपेयी पत्रकार कालोनी में...
पत्रकारों के लिए मूलभूत सुविधाओं का हो विस्तार : महापौर डाॅ सिकरवार
ग्वालियर । मामा माणिकचन्द्र वाजपेयी पत्रकार कालोनी में पत्रकारों के लिए विकसित पार्क, स्ट्रीट लाइट, सड़क, सीवर की व्यवस्थाओं का विकास किया जाए एवं अमृत योजना -2 के तहत पानी की लाइन से कालोनी को जोडा जाए। उक्ताशय के निर्देश महापौर डाॅ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने आज वार्ड 61 के अंतर्गत मामा माणिकचन्द्र वाजपेयी पत्रकार कालोनी का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता, कार्यपालन यंत्री एपीएस जादौन एवं जनसंपर्क अधिकारी मधु शोलापुरकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान पत्रकार काॅलोनी में साफ सफाई व्यवस्था एवं कचरा संग्रहण वाहन की नियमित व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए तथा पत्रकारों से भी आग्रह किया कि नई काॅलोनी बन रही है, इसे शहर की सबसे अच्छी एवं आर्दश काॅलोनी के रुप में विकसित करें तथा काॅलोनी शहर की सबसे स्वच्छ काॅलोनी बने इसके लिए सभी निगम के साथ सहभागिता करें।
निरीक्षण के दौरान मामा माणिकचन्द्र वाजपेयी पत्रकार कालोनी संघर्ष समिति की ओर से प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा एवं वरिष्ठ पत्रकार चंद्रवेश पांडेय, राजेन्द्र तलेगांवकर, जोगेन्द्र सेन, अशोक पाल, धर्मेन्द्र तोमर, गिर्राज त्रिवेदी राजेश जायसवाल, मुकेश बाथम, रवि उपाध्याय एवं ब्रजराज सिंह तोमर द्वारा महापौर डाॅ शोभा सतीश सिंह सिकरवार का स्वागत करते हुए एक पत्र प्रदान कर काॅलोनी के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की जिसको लेकर महापौर डाॅ सिकरवार द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
0 Comments