परिसर में पहुंच कर कार्यवाही कर पाइप जब्त...
डुप्लिकेट किसान पाइप कंपनी पर बड़ी कार्यवाही, करोड़ो का माल सील
कंपनी किसान इरीगेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के रजिस्टर्ड व्यापर चिन्ह और रजिस्टर्ड कॉपीराइट स्टाइल का उलंघन कर किसान चैंपियन और किसान शक्ति के नाम से पाइप मार्केट में बेचा जा रहा है। इससे कम्पनी को हर माह करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा था। डुप्लीकेसी की सूचना के पुख्ता होने पर किसान इरीगेशन के द्वारा दिल्ली वाणिज्यीक न्यायायलय में नवकार एसोसिएट्स के द्वारा वाद दायर किआ गया।
दिल्ली कोर्ट के द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्नर ब्रजेश ओबेरॉय ने लोकल पुलिस के सहयोग से कंपनी के बानमोर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित परिसर में पहुंच कर कार्यवाही कर पाइप जब्त किया। लीगल कम्पनी के विजय सोनी ने बताया कि लोकल कमिश्नर के निर्देशन में कार्यवाही में पाया गया की वहॉं पर किसान के रजिस्टर्ड व्यापर चिन्ह और रजिस्टर्ड कॉपीराइट का उलंघन कर किसान चैंपियन और किसान शक्ति के नाम से बनाया व बेचा जा रहा है जिसे लोकल कमिश्नर के द्वारा सर्च एंड सीज़र कर मॉल सील किया गया।
यहाँ पर सुप्रीम के नाम से भी पाइप काफी मात्रा में स्टोर था, जो असली की जगह डुप्लीकेट हो इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता। जब लोकल कमिश्नर ने फेक्ट्री के स्टाफ से बात कर मालिक को बुलाना चाहा तो पूरी कार्यवाही के दौरान वह नहीं आया। यह फेक्ट्री राजेश जिंदल और किसी मंगल की है, जो टेक्मो के नाम से पाइप बनाने की लिए पंजिकृत है,लेकिन उसकी आड़ में यहां किसान का करोड़ो का माल पकड़ा गया साथ ही सुप्रीम का माल भी स्टॉक में था।
0 Comments