सीएस के एक्सेटेंशन को लेकर PM मोदी से करेंगे मुलाकात !

सीएम शिवराज पहुंचे दिल्ली...

सीएस के एक्सेटेंशन को लेकर पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात !

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह दिल्ली रवाना हो गए। सीएम शिवराज इस दौरान प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान सीएम शिवराज मप्र के वर्तमान मुख्यसचिव (सीएस) इकबाल सिंह बैंस के एक्सेटेंशन को लेकर पीएम मोदी से चर्चा करेंगे। इसके साथ आज शाम तक यह तय हो जाएगा वर्तमान प्रशासनिक मुखिया इकबाल को एक्सटेंशन मिल रहा है या नहीं। हालांकि सीएम  शिवराज हर हालत में एक साल के लिए इकबाल सिंह को एक्सटेंशन देना चाहते हैं। हम बता दें कि इसके पहले दीपावली के मौके पर सीएम शिवराज ने दिल्ली में 1990 बैच के वरिष्ठ अधिकारी आईएएस अनुराग जैन से मुलाकात की थी। तब यह चर्चा प्रशासनिक गलियारों में तेजी से चल पड़ी थी कि अनुराग जैन मप्र के नए प्रशासनिक मुखिया होंगे। 

लेकिन जब 20 नवंबर तक जैन को वर्तमान मुख्य सचिव के ओएसडी के तौर पर पदस्थ नहीं किया गया, तो उसके बाद जैन के मुख्य सचिव बनने को लेकर संशय की स्थिति बन गई। प्रशासनिक मुखिया को लेकर चल रहे संशय के बीच राज्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सीएम शिवराज चाहते हैं कि आगामी 2023 तक इकबाल सिंह को बतौर मुख्य सचिव एक साल का एक्टेंशन दिलाना चाहता हैं। क्योंकि इकबाल सिंह सीएम शिवराज के सबसे भरोसेमंद अफसरों में शुमार हैं।  वे उनके साथ मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव, प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव रह चुके हैं। 

बैंस जुलाई 2013 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर संयुक्त सचिव बनकर चले गए थे तो उन्हें सरकार बनने के बाद अगस्त 2014 में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से आग्रह करके वापस बुलाया और अपना प्रमुख सचिव बनाया था। 2020 में शिवराज सिंह चौहान ने सत्ता संभालते ही मुख्य सचिव एम. गोपाल रेड्डी को हटा कर 1985 बैच के आईएएस अफसर इकबाल सिंह बैंस को मुख्य सचिव बना दिया था। इसके लिए छह अफसरों की वरिष्ठता को नजर अंदाज किया गया था। इससे माना जा रहा है कि इकबाल सिंह बैंस अभी मप्र के सीएस बने रहेंगे। वो इसलिए कि यदि इकबाल को छह महीने का एक्सटेंशन मिलता है, तो जून, 2023 में फिर नया मुख्य सचिव बनाना पड़ेगा, उस समय विधान चुनाव के मात्र पांच महीने बचेंगे। ऐसे में फिर नए मुख्य सचिव को लेकर चुनौतियां होंगी। 

इकबाल के पहले इनको मिल चुका है एक्सटेंशन

अगर एक्सटेंशन मिलता है तो इकबाल सिंह प्रदेश के चौथे मुख्य सचिव होंगे जिन्हें एक्सटेंशन मिलेगा। इससे पहले सीएम शिवराज ने तत्कालीन मुख्य सचिव बीपी सिंह और आर परशुराम को 6-6 माह का एक्सटेंशन दिया था। इसके पहले पूर्व सीएम सुंदरलाल पटवा ने  1958 बैच के आरपी कपूर को 6 माह का एक्सटेंशन दिया था। स्वर्गीय कपूर का कार्यकाल मार्च 1991 में समाप्त होना था पर वे 22 सितंबर 1991 तक मुख्यसचिव रहे। 

सीएस पद के ये भी हैं दावेदार

सीएम सचिवालय के सूत्रों का कहना है कि यदि इकबाल सिंह बैंस को एक्सटेंशन नहीं मिलता है तो अनुराग जैन, मोहम्मद सुलेमान या अजय तिर्की में किसी एक को मप्र का नया प्रशासनिक बनाया जा सकता है। इसके अलावा वरिष्ठता के आधार पर वीरा राणा सीएस पद की सबसे प्रबल दावेदार हैं। यदि वे सीएस बनाई जाती हैं तो निर्मला बुच के बाद वीरा राणा मप्र की दूसरी महिला सीएस बनेगी। निर्मला बुच को तत्कालीन सीएम स्व. सुंदर लाल पटवा ने मुख्य सचिव बनाया था। इसके अलावा 1990 बैच के वरिष्ठ आईएएस डॉ. राजेश राजौरा (गृह सचिव) और  एसीएस एसएन मिश्रा (जल संसाधन व नर्मदा घाटी विकास विभाग) भी मुख्य सचिव दावेदारों में शामिल हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments