पीएम नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं…
अक्षत ने प्रदेश का नाम किया रोशन, देश में आया प्रथम
जबलपुर । खुश रहो और खूब तरक्की करो। शहर के अक्षत पांडे को यह शुभकामनाएं स्वयं पीएम नरेंद्र मोदी ने दी। अक्षत ने केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा आयोजित एक निबंध लेखन प्रतियोगिता में देश भर में प्रथम आकर संस्कारधानी को गौरवान्वित किया हैं। भ्रष्टाचार मुक्त भारत- विकसित भारत विषय पर यह प्रतियोगिता सभी सीबीएसई स्कूलों के लिए आयोजित की गई थी। इस अवसर पर अक्षत को पीएम ने स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अक्षत ने बताया कि पीएम ने पुरस्कार देते हुए कहा कि पांच लोगों को मिलने वाले पुरस्कार में तुम अकेले लड़के हो, यहां भी पुरुषों की भागीदारी २० प्रतिशत ही है।
अक्षत के पिता राधाकृष्ण पांडे लिटिल वर्ल्ड स्कूल में शिक्षक हैं। अक्षत इसी स्कूल का छात्र है। १२ वीं में अध्ययनरत अक्षत ने बताया कि वह देश का सबसे अच्छा सॉफ्ट वेयर इंजीनियर बनना चाहता है। इसके लिए वह तैयारी भी कर रहा है। वह अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषाओं में निबंध लिख सकता है। इतने बड़े स्तर पर अक्षत ने पहली बार प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। वह इसमें टॉपर होगा और पीएम से पुरस्कार प्राप्त होगा यह उसके लिए किसी सरप्राईज से कम नहीं था। ज्ञात हो कि इस स्पर्धा में देश भर से करीब साढ़े सात लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल थे। इसमें पूर्व अक्षत ने पहले स्कूल और इसके बाद भोपाल जोन में पहला स्थान हासिल किया और अब देश के पांच छात्र-छात्राओं में वे एक मात्र बालक है जो नंबर-१ पर आया जबकि शेष चारों छात्राएं हंै।
0 Comments