पुलिस ने अवैध रूप से भोपाल भेजा जा रहा मावा जप्त

खाद्य सामान की तस्करी करने वालों के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही…

पुलिस ने अवैध रूप से भोपाल भेजा जा रहा मावा जप्त

ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देश पर नकली सामना बनाने वालों व खाद्य सामना की तस्करी करने वालों के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाहियां की जा रही है। इसी क्रम पुलिस अधीक्षक को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि बड़ी मात्रा में मावा बस के जरिये धौलपुर से भोपाल भेजा जा रहा है, जो कि आज शासकीय बस स्टेण्ड पर शरद Travels की बस में लोड़ किया जायेगा। उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व/अपराध राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच की टीम से उक्त सूचना पर कार्यवाही कराने हेतु निर्देषित किया गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार/डीएसपी अपराध ऋषिकेश मीणा के मार्गदर्शन थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता द्वारा खाद्य विभाग के निरीक्षक राजेश गुप्ता से समन्वय स्थापित कर क्राईम ब्रांच की एक टीम को कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताये स्थान शासकीय बस स्टेण्ड पर भेजा गया। क्राईम ब्रांच की टीम ने खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर शासकीय बस स्टेण्ड पर खड़ी शरद ट्रेवल्स की बस की तलाषी ली। तलाषी में पुलिस एवं खाद्य विभाग की टीम को बस के अंदर 21 डलिया मावा जिसकी कुल मात्रा 840 किलो (कीमती 2 लाख 52 हजार रूपये) जप्त किया गया। 

बस संचालक से मावा के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त मावा धौलपुर निवासी मावा व्यापारी का होना बताया गया। इस पर से खाद्य विभाग की टीम द्वारा मावे का सेम्पल लिया जाकर उक्त मावे को विधिवत् जप्त किया जाकर बस मालिक व मावा व्यापारी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर जप्त किये गये सेंपल को जांच हेतु लैब भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता, सउनि जितेन्द्र शर्मा, प्रआर. अर्चना कंसाना, आर. भानू कुशवाह, प्रदीप यादव, श्याम शर्मा एवं खाद्य निरीक्षक राजेश गुप्ता, सतीष शर्मा व सतीष धाकड़ की सराहनीय भूमिका रही।

Comments