कार्तिक शुक्ल वैकुण्ठ चतुर्दशी सोमवार को…
श्री सनातन धर्म मन्दिर में तुलसी-शालिग्राम जी के शुभ विवाह का भव्य आयोजन 7 को
श्री सनातन धर्म मन्दिर में कार्तिक शुक्ल वैकुण्ठ चतुर्दशी 7 नवम्बर सोमवार को तुलसी-शालिग्राम जी के शुभ विवाह का भव्य आयोजन होगा। प्रधानमंत्री महेश नीखरा ने बताया 7 नवम्बर को सांयकाल 5:30बजे अचलेश्वर महादेव से श्री शालिग्राम जी की बारात बैण्ड बाजों के साथ प्रारंभ होगी जिसमें दूल्हा सरकार श्री शालिग्राम जी बग्घी में विराजमान होकर बारातियों के साथ निकलेंगे। बारातियों में अध्यक्ष कैलाश मित्तल, प्रधानमंत्री महेश नीखरा सहित मन्दिर के सभी पदाधिकारी,कार्यकारिणी सदस्य, भक्तगण भजनों की धुनों पर नाचते गाते हुए श्री सनातन धर्म मन्दिर पहुंचेंगे। मार्ग में बारातियों का स्वागत किया जायेगा। इस अवसर पर मन्दिर परिसर को आकर्षक विधुत सजावट से सजाया जाएगा, आतिशबाजी होगी।
शालिग्राम जी की बारात मन्दिर पहुंचने पर कन्या पक्ष के अमित-चंचल गोयल द्वाराचार की रस्म निभायेंगे, बारातियों का इत्र पान से स्वागत होगा। चक्रधर सभगार में विवाह मण्डप तैयार किया जा रहा है जहां मुख्य पुजारी आचार्य रमाकान्त जी शास्त्री ब्रम्हा की भूमिका निभाते हुए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सनातन रीति से विवाह की सभी रस्में पूरी करायेंगे। अग्नि की साक्षी में तुलसी शालिग्राम जी के सात फेरे होंगे,सात वचन पढ़े जाएंगे। भक्तजन तुलसी महारानी के चरण पखारेंगे। कन्या पक्ष की ओर से समस्त महिला भक्त तुलसी महारानी की सखियों के रूप में उपस्थित रहेंगी। विदाई के उपरांत श्री तुलसी-शालिग्राम जी अपने निज निवास भगवान चक्रधर के गर्भ गृह में नित्य निवास करेंगे।
0 Comments