अतिथियों ने समाज के एक जुट होने पर दिया बल ...
यदुवंशी संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह
ग्वालियर l यादव समाज यदुवंशी संगठन द्वारा दीपावली मिलन समारोह एवं अन्नकूट का कार्यक्रम किया गया l समारोह अतिथियों ने समाज के एक जुट होने पर बल दिया और कहा की आपसी मतभेद भूलकर सभी को एकजुट हो जाना चाहिएl समाज को अन्य किसी का नेतृत्व स्वीकारने की अपेक्षा स्वयं के अंदर नेतृत्व क्षमता विकसित करना चाहिए और समाज का नेतृत्व करना चाहिए l अतिथियों ने कहा कि संगठित समाज ही तरक्की करता है इसलिए सभी का संगठित होना आवश्यक है और इस प्रकार के आयोजन इसका एक अच्छा माध्यम होते हैं l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव, अध्यक्षता महेंद्र सिंह यादव, पूर्व अध्यक्ष बीज विकास निगम ने कीl कार्यक्रम में स्वागत भाषण संगठन के जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने दिया कार्यक्रम का संचालन सुरेश यादव जी ने किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुरुषो के साथ साथ मातृशक्ति की भी बड़ी संख्या में भागीदारी रही कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने समाज की एकजुटता पर जोर दिया l
आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में नवाब सिंह यादव, भुजवल सिंह यादवपूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत, रुपेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष,राघवेन्द्र यादव, ब्रजेश यादव , उधम सिंह यादव जी,श्री वीरेन्द्र सिंह लल्ला जी श्री धीर सिंह यादव ,श्री नाथू सिंह यादव , भारत सिंह गुर्जर ओडपुरा, लल्ला यादव,जंडेल सिंह गुर्जर, सिकंदर यादव , बीरू यादव , दिलीप सिंह यादव , बच्चन सिंह यादव , गौरव यादव , मातृ शक्ति डॉक्टर श्रीमती रश्मि चौधरी,श्रीमती अंजू यादव सहित प्रमुख लोग मंचासिन थे l
0 Comments