श्री सनातनधर्म मन्दिर में देवउठनी एकादशी पर्व बड़े उत्साह से मनाया गया...
देवउठनी एकादशी पर उठे देव अब होंगे शुभ कार्य आरम्भ
ग्वालियर। श्री सनातनधर्म मन्दिर में देवउठनी एकादशी पर्व बड़े उत्साह और श्रद्धाभाव के साथ धूमधाम से मनाया गया। भगवान चक्रधर की पूजा भगवान विष्णु के रूप में भी की जाती है इसलिए यहां देवउठनी एकादशी पर्व का विशेष महत्व है। प्रधानमंत्री महेश नीखरा ने बताया शाम 6:30 बजे श्री चक्रधर सभागार में भगवान चक्रधर के पावन सानिध्य में मुख्य पुजारी पण्डित रमाकान्त शास्त्री ने गन्नों का मण्डप में हल्दी, रोली, चन्दन का वेदोक्त चौक बनाकर उस पर देवों को विराजमान कर उनका आव्हान किया l गाय के घी के मंगल दीप जगाए।
मौसम के सभी नए फल,सब्जियां, बेर,सिंघाड़े,शकरकंदी,मूली,गाजर, ठाकुरजी की रसोई में बने व्यंजन आदि भोग में देवों को परोसे। *उठो देव- बैठो देव, पांवड़े चटकाओ देव के साथ देवों का आव्हान कर जगाया, पूजन किया, आरती कर परिक्रमा की, ढोक देकर भगवान विष्णु का स्वागत वन्दन किया।सभी ने परस्पर एक दूसरे को बधाइयाँ दीं।
मुख्य यजमानअध्यक्ष कैलाश मित्तल एवं प्रधानमंत्री महेश नीखरा के साथ विमल माहेश्वरी, नरेंद्र मंगल,अजय गुप्ता, राजेश गर्ग,हरिशंकर सिंघल,ओमप्रकाश गोयल,रमेश चंद्रगोयल,महेश खटोड़,रविन्द्र गर्ग,केदारनाथ,प्रदीप सिंघल, सहित सभी कार्यकारिणी सदस्य, भक्तगण पूजन में उपस्थित रहे।
0 Comments