बीजेपी में चेहरे को लेकर कई सवाल…
सरकारी विज्ञापन से शिवराज का फोटो गायब !
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा है। इससे पहले बीजेपी में चेहरे को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बीजेपी शिवराज को ही प्रोजेक्ट कर मैदान में उतरेगी या चेहरा कोई और होगा। इसे लेकर असमंजस बना हुआ है। अब एमपी सरकार के विज्ञापन से शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर गायब है। उस विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है। इससे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान को बल मिलने लगा है, जिसमें उन्होंने कहा था अगले चुनाव में नरेंद्र मोदी के चेहरे पर भरोसा कीजिए।
कमलनाथ की सरकार ने 15 महीने तक आप को ठगा है। उस वक्त भी शाह के बायन के बाद भी यह सवाल उठे थे कि एमपी में 15 साल से अधिक वक्त से जब काम शिवराज सिंह चौहान कर रहे है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट क्यों मांगे जा रहे हैं।
साथ ही उन अटकलों को और बल मिल जाता है कि बीजेपी शिवराज सिंह चौहान को 2023 में रिप्लेस कर सकती है। हालांकि बीजेपी के बड़े नेता इस पर कभी कुछ खुलकर नहीं बोलते, लेकिन इतना जरूर कहते है कि एमपी में शिवराज सिंह चौहान अच्छा काम कर रहे हैं। लेकिन उच्च शिक्षा विभाग के विज्ञापन ने एमपी में नई चर्चा शुरू कर दी है।
बता दें 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती पर उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से विज्ञापन प्रकाशित हुआ है। इस विज्ञापन से शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर गायब है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम शिवराज ही कर रहे थे। लेकिन उनकी तस्वीर उस विज्ञापन में नहीं थी। सरदार वल्लभ भाई पटेल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपी थी।
0 Comments