कर वसूली में लापरवाही करने वाले संग्रहकों को हटाने के निर्देश !

 निगमायुक्त ने की सम्पत्तिकर वसूली की समीक्षा...

कर वसूली में लापरवाही करने वाले संग्रहकों को हटाने के निर्देश !

ग्वालियर l नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने आज सम्पत्तिकर वसूली की वार्ड वार समीक्षा करते हुए सभी कर संग्रहकों एवं वसूली प्रभारियों को निर्देश दिये कि प्रतिदिन लक्ष्य बनाकर कम से कम 1 करोड़ 60 लाख रूपये की सम्पत्तिकर की वसूली करनी है। तभी हम निर्धारित लक्ष्य 242 करोड़ रूपये को पूर्ण कर पायेगें। वार्ड में नियमित वसूली न करने पर एवं पिछले वर्ष के मुकाबले अभी तक बहुत कम वसूली करने वाले टीसीओं के खिलाफ कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिये। 

निगम मुख्यालय में आयोजित सम्पत्तिकर वसूली की समीक्षा बैठक में उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, एपीएस भदौरिया, सत्यपाल सिंह चैहान सहित सभी सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी, कर संग्रहक एवं वसूली प्रभारी उपस्थित रहे। निगमायुक्त कन्याल ने वार्ड वार समीक्षा की। जिसमें पिछले वर्ष वर्तमान समय तक की गई वसूली से भी अभी पीछे चलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि यदि एक सप्ताह में स्थिति ठीक नहीं हुई तो संबंधित को वहां से हटायें और जो अच्छा कार्य करे उसे फील्ड में पदस्थ करें। 

बैठक में विधानसभा वार सम्पत्तिकर वसूली लक्ष्य की भी समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित अधिकारियों से लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने के लिये वार्ड वार सम्पत्तिकर शिविर आयोजित करने एवं वसूली के लिये येाजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। 

Comments